ETV Bharat / bharat

Road Accident in karnataka : कर्नाटक में बस-कार की भिड़ंत में छह की मौत, कई घायल - Road Accident in karnataka

कर्नाटक में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई का अस्पताल में इलाज चल रहा है. टक्कर बस और कार के बीच हुई थी (Road Accident in karnataka).

Road Accident in karnataka
कर्नाटक में हादसा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 9:19 PM IST

रामनगर (कर्नाटक): कर्नाटक में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि सोमवार को कनकपुर तालुक में सातनूर केम्मले गेट के पास केएसआरटीसी बस और क्वालिस कार के बीच एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद जमा भीड़
हादसे के बाद जमा भीड़

कार सवार चामराजनगर जिले के मालेमहादेश्वर मंदिर से लौट रहे थे जबकि बस बेंगलुरु से मंड्या के मालवल्ली जा रही थी. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

मृतकों की पहचान बेंगलुरु निवासी नागराजू, पुट्टाराजू, ज्योतिर्लिंगप्पा, कुमार, गोविंदा और शांताकुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रामानगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं, बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री भी घायल हो गए, जिनका इलाज कनकपुरा अस्पताल में किया जा रहा है. रामनगर के एसपी कार्तिक रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया. सातनूर थाना पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की और मामला दर्ज कर लिया है.

इससे पहले, आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की एक बस अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में पडेरू के पास घाटी में गिर गई, जिससे कम से कम दो यात्रियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. विशाखापत्तनम से पदेरू की ओर जा रही बस, पदेरू से लगभग 20 किमी दूर अम्मावारी पदलु व्यूप्वाइंट नामक स्थान पर घाट रोड से नीचे गिर गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि 'बस एक दोपहिया वाहन से बचने की कोशिश कर रही थी जब वह घाटी में गिर गई. दो यात्रियों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए.' पुलिस अधिकारी धीरज ने कहा, हादसे के वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें

Goods train drags SUV : ओडिशा में मालगाड़ी के सामने आई एसयूवी, 30 मीटर तक घिसटती चली गई

रामनगर (कर्नाटक): कर्नाटक में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि सोमवार को कनकपुर तालुक में सातनूर केम्मले गेट के पास केएसआरटीसी बस और क्वालिस कार के बीच एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद जमा भीड़
हादसे के बाद जमा भीड़

कार सवार चामराजनगर जिले के मालेमहादेश्वर मंदिर से लौट रहे थे जबकि बस बेंगलुरु से मंड्या के मालवल्ली जा रही थी. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

मृतकों की पहचान बेंगलुरु निवासी नागराजू, पुट्टाराजू, ज्योतिर्लिंगप्पा, कुमार, गोविंदा और शांताकुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रामानगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं, बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री भी घायल हो गए, जिनका इलाज कनकपुरा अस्पताल में किया जा रहा है. रामनगर के एसपी कार्तिक रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया. सातनूर थाना पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की और मामला दर्ज कर लिया है.

इससे पहले, आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की एक बस अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में पडेरू के पास घाटी में गिर गई, जिससे कम से कम दो यात्रियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. विशाखापत्तनम से पदेरू की ओर जा रही बस, पदेरू से लगभग 20 किमी दूर अम्मावारी पदलु व्यूप्वाइंट नामक स्थान पर घाट रोड से नीचे गिर गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि 'बस एक दोपहिया वाहन से बचने की कोशिश कर रही थी जब वह घाटी में गिर गई. दो यात्रियों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए.' पुलिस अधिकारी धीरज ने कहा, हादसे के वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें

Goods train drags SUV : ओडिशा में मालगाड़ी के सामने आई एसयूवी, 30 मीटर तक घिसटती चली गई

Last Updated : Aug 28, 2023, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.