भीलवाड़ा. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की समुदाय विशेष के युवकों द्वारा बीती रात चाकू मारकर हत्या कर देने के मामले में बुधवा रो भीलवाड़ा शहर बंद रहा. जहां भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर भीलवाड़ा बंद है. वहीं, मोर्चरी के बाहर परिजन हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. मामले में शाम को प्रशासन और परिजन के बीच वार्ता के बाद मृतक का पोस्टमार्टम हुआ. साथ ही भारी पुलिस जाप्ते के बीच एंबुलेंस शव लेकर मृतक के घर के लिए रवाना हो गई. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा.
मामले में पुलिस ने 3 युवकों को राउंडअप कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. मुआवजे की मांग को लेकर बैठक का दौर शुरू हो गया. भीलवाड़ा के कलेक्ट्रर चेंबर में जिला कलेक्टर आशीष मोदी और जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के साथ भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी व विश्व हिंदू परिषद के गणेश प्रजापत के साथ वार्ता का दौर शुरू हो गया है. वार्ता में सहमति बनने के बाद मृतक आदर्श तापड़िया का पोस्टमार्टम हुआ.
बता दें, मंगलवार (10 मई 2022) रात को शास्त्री नगर क्षेत्र में ब्रह्माणी स्वीट्स के पास कुछ लोगों ने चाकू मारकर आदर्श तापड़िया नाम के युवक को गंभीर रूप से घायल (communal tension in Bhilwara) कर दिया था. घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का पिता ओमप्रकाश तापड़िया भीलवाड़ा का हिस्ट्रीशीटर था जिसकी मृत्यु हो चुकी है.
पुलिस बोली आपसी झगड़े में हुई वारदात: संगठनों के बंद की घोषणा के बाद भीलवाड़ा (bandh In Bhilwara) में इक्के दुक्के वाहन सड़कों से गुजर रहे हैं. अभी तक शांति है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. चप्पे - चप्पे पर पुलिस तैनात है. इस बीच एसपी आदर्श सिद्धू ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लेने का दावा किया है.
भाई के मुताबिक कहासुनी से बढ़ी बात: वारदात के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक के छोटे भाई ने हत्या की वजह बताई है. उसके मुताबिक इनके सबसे छोटे भाई हनी की किसी बात को लेकर 3 लड़कों संग कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद बड़ा भाई आदर्श समझाने पहुंचा था. इस दौरान बात इतनी बढ़ी की वहां मौजूद बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और एक ने चाकू निकालकर वार कर दिया.
शहर में तनाव: युवक की हत्या की सूचना मिलते ही तमाम संगठनों के नेता जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए. इनमें भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ,भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ,नगर परिषद सभापति राकेश पाठक शामिल थे. भीलवाड़ा में तनाव (communal tension in Bhilwara) को देखते हुए शहर के पांचों थाना क्षेत्रों में एसटीएफ और आरएसी के जवान तैनात किए गए. मारे गए युवक के मामा महेश खोतानी ने न्याय की मांग की है और कहा है कि सभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने तक वो शव नहीं उठाएंगे. विभिन्न संगठनों ने भी हत्या की निंदा की है और जिला प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा ने ज्ञापन सौंपा है जिसमें घटना की निंदा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग उठाई है. लिखा है कि जब तक परिवार की मांग के अनुसार 50 लाख रुपये मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा और भीलवाड़ा को बंद रखा जाएगा.
कुछ दिन पहले भी बिगड़ा था माहौल: जिले में इस तरह की घटनाएं बीते एक डेढ़ महीने में कई बार घटी हैं. कुछ दिन पूर्व भी भीलवाड़ा में हिंसा की घटना देखने को मिली थी. यहां सांगानेर इलाके में एक समुदाय के दो गुटों में विवाद के बाद स्थिति बिगड़ी थी. जिसमें मारपीट के बीच बाइक में आग लगा दी गई थी. हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस जाप्ता तैनात करना पड़ा था. घटना में घायल दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने सरगर्मी से हमलावरों की तलाश करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
शहर की शास्त्री नगर में युवक की चाकू घोंप कर हत्या के बाद भीलवाड़ा बंद है लेकिन बेटे आदर्श तापड़िया की मौत के बाद से उसकी मां के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. आदर्श की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए. मामूली कहासुनी के बाद इस तरह मेरे बेटे की निर्मम हत्या कर दी जाएगी ये कभी सोचा भी नहीं था. मोहल्ले के लोग उसे ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं. पति की मौत के बाद बेटे की जान भी चली गई. ऐसे में घर में कमाने वाला भी कोई नहीं बचा है.
किराने की दुकान पर हुई थी कहासुनी: मृतक आदर्श तापड़िया की मां इंदु तापड़िया ने बिलखते हुए कहा कि कल मेरे छोटे बेटे और चाकू घोंपने वाले युवकों के साथ किराने की दुकान पर मामूली कहासुनी हुई थी. यह नहीं समझी थी कि यह कहासुनी उसकी मौत में तब्दील हो जाएगी. मेरे बेटे ने गलती न होते हुए भी माफी मांग ली थी, लेकिन रात को उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. अब हमें प्रशासन से सिर्फ न्याय चाहिए.
शहर में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात- शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जिला मुख्यालय पर बुला रखा है. जहां जगह-जगह भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया है. तनाव को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता काफी बढ़ा दी है.
प्रशासन कर चुका वारदात में शामिल युवकों को राउंडअप- हत्या के बाद देर रात पुलिस ने धर पकड़ अभियान शुरू किया, जहां जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन किया. पुलिस ने हत्या में शामिल 3 लोगों को राउंडअप कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
एडीजीपी ने किया घटनास्थल का दौरा: शहर में चाकूबाजी में युवक की हत्या के बाद लगातार आला अधिकारियों की मॉनिटरिंग बढ़ रही है. घटनास्थल का मौका मुआयना करने शाम को अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी भीलवाड़ा पहुंचे. नार्जरी ने एसपी आदर्श सिद्धू, एएसपी ज्येष्ठा मैत्रयी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा से कानून व्यवस्था की जानकारी ली. इसके बाद सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां एडीजीपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एडीजीपी नार्जरी ने कहा कि सुनियोजित तरीके से माहौल बिगाड़ने का कोई प्रयास हो रहा है यह तो मैं अभी नहीं कह सकता हूं, फिलहाल यह जांच का मामला है. मामले को लेकर हमने 3 बाल अपचारियों को भी डिटेन किया है. परिजनों की ओर से मुख्य आरोपियों को बचाने के आरोप पर एडीजीपी नार्जरी ने कहा कि ऐसा नहीं है, तफ्तीश में सब साफ हो जाएगा. जो भी आरोपी होगा उसे सजा मिलेगी.