ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के कठुआ में दस साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या - कठुआ हत्याकांड

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में 10 साल के एक बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:08 PM IST

कठुआ : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में 10 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के ब्लॉक नगरी के सैयदपुर गांव में 10 वर्षीय प्रणय कुमार का शव एक बोरे में मिला था. युवक का शव पास के खेत से बरामद किया गया. उसके मुंह, हाथ और पैर कपड़े और प्लास्टिक टेप से बंधे थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन नाबालिगों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रणय प्राइवेट ट्यूशन के लिए घर से निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटा. ग्रामीणों ने देर रात को गांव के बाहरी इलाके में झाड़ियों में एक बोरे में भरा उसका शव देखा.

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरसी कोतवाल ने कहा कि लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके मुंह को टेप से बंद कर दिया गया और उसके पैर बांध दिए गए थे. उन्होंने कहा कि बच्चे के शरीर पर भी चोट के निशान थे, जो संकेत देते हैं कि उसने हत्या का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.

कोतवाल ने कहा कि पुलिस ने तीन नाबालिगों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में मेजर पवन कुमार सैनी शामिल है, जो बच्चे का पड़ोसी है. मामले की आगे की जांच चल रही है. पुलिस के मुताबिक हत्या की असली वजह आपसी रंजिश हो सकती है.

कठुआ : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में 10 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के ब्लॉक नगरी के सैयदपुर गांव में 10 वर्षीय प्रणय कुमार का शव एक बोरे में मिला था. युवक का शव पास के खेत से बरामद किया गया. उसके मुंह, हाथ और पैर कपड़े और प्लास्टिक टेप से बंधे थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन नाबालिगों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रणय प्राइवेट ट्यूशन के लिए घर से निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटा. ग्रामीणों ने देर रात को गांव के बाहरी इलाके में झाड़ियों में एक बोरे में भरा उसका शव देखा.

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरसी कोतवाल ने कहा कि लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके मुंह को टेप से बंद कर दिया गया और उसके पैर बांध दिए गए थे. उन्होंने कहा कि बच्चे के शरीर पर भी चोट के निशान थे, जो संकेत देते हैं कि उसने हत्या का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.

कोतवाल ने कहा कि पुलिस ने तीन नाबालिगों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में मेजर पवन कुमार सैनी शामिल है, जो बच्चे का पड़ोसी है. मामले की आगे की जांच चल रही है. पुलिस के मुताबिक हत्या की असली वजह आपसी रंजिश हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.