ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : मंत्री मल्ला रेड्डी, आयकर अधिकारी के खिलाफ मामले दर्ज - Telangana IT officer

तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी के बेटे भद्रा रेड्डी ने बोवेनपल्ली थाने में आयकर अधिकारी रत्नाकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, आयकर अधिकारी ने भी मल्ला रेड्डी के खिलाफ उसी थाने में मामला दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 5:20 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी के बेटे भद्रा रेड्डी ने बोवेनपल्ली थाने में आयकर अधिकारी रत्नाकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत है कि डंडीगुल सीमा अस्पताल में उनके भाई के हस्ताक्षर जबरदस्ती लिए गए थे. इस शिकायत के आधार पर बोवेनपल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया है. इंस्पेक्टर के रवि कुमार ने जानकारी दी.

उन्होंने यह भी बताया कि आयकर अधिकारी रत्नाकर ने भी मंत्री मल्ला रेड्डी के खिलाफ शिकायत दी जिसमें उन्होंने कहा कि मंत्री ने हैदराबाद में आईटी अधिकारियों से जबरदस्ती लैपटॉप, मोबाइल फोन और सबूत छीन लिये हैं. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मंत्री के खिलाफ भी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायतों के आधार पर, बोवेनपल्ली पुलिस थाने में 'जीरो एफआईआर' (दोनों मामलों के सिलसिले में) दर्ज की गई और अधिकार क्षेत्र के मद्देनजर प्राथमिकी आगे की जांच के लिए डुंडीगल पुलिस थाना को भेजी जाएगी.

पुलिस ने बताया कि एक आयकर अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मल्ला रेड्डी और उनके परिजन ने कार्रवाई बाधित की तथा उन्हें बंधक बना लिया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मंत्री के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्री के छोटे बेटे ने भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज करा कर कहा है कि उनके बड़े भाई को आयकर अधिकारियों ने कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से शिकायतें मिलने के बाद, मामले ‘जीरो एफआईआर’ के रूप में दर्ज किये गये हैं.

मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा, "मैंने कोई दस्तावेज नहीं फाड़ा और न ही कोई लैपटॉप छीना है. मेरा बेटा अस्पताल में है, मैंने उनसे कहा कि वे उसके दस्तखत न लें और इसके बजाय मेरे छोटे बेटे से ले लें. मुझे अचानक पता चला कि उनसे हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं. मैं अस्पताल गया, लेकिन वे जा चुके थे. आखिर इतनी जल्दी क्या थी बीमार आदमी से दस्तखत लेने की?" बता दें कि रेड्डी ने बुधवार को यहां अपने आवास और शैक्षणिक संस्थानों में तलाशी के दौरान आयकर विभाग अधिकारियों के साथ मौजूद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों पर उनके बेटे की पिटाई करने का आरोप लगाया था.

(पीटीआई-भाषा)

हैदराबाद : तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी के बेटे भद्रा रेड्डी ने बोवेनपल्ली थाने में आयकर अधिकारी रत्नाकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत है कि डंडीगुल सीमा अस्पताल में उनके भाई के हस्ताक्षर जबरदस्ती लिए गए थे. इस शिकायत के आधार पर बोवेनपल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया है. इंस्पेक्टर के रवि कुमार ने जानकारी दी.

उन्होंने यह भी बताया कि आयकर अधिकारी रत्नाकर ने भी मंत्री मल्ला रेड्डी के खिलाफ शिकायत दी जिसमें उन्होंने कहा कि मंत्री ने हैदराबाद में आईटी अधिकारियों से जबरदस्ती लैपटॉप, मोबाइल फोन और सबूत छीन लिये हैं. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मंत्री के खिलाफ भी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायतों के आधार पर, बोवेनपल्ली पुलिस थाने में 'जीरो एफआईआर' (दोनों मामलों के सिलसिले में) दर्ज की गई और अधिकार क्षेत्र के मद्देनजर प्राथमिकी आगे की जांच के लिए डुंडीगल पुलिस थाना को भेजी जाएगी.

पुलिस ने बताया कि एक आयकर अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मल्ला रेड्डी और उनके परिजन ने कार्रवाई बाधित की तथा उन्हें बंधक बना लिया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मंत्री के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्री के छोटे बेटे ने भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज करा कर कहा है कि उनके बड़े भाई को आयकर अधिकारियों ने कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से शिकायतें मिलने के बाद, मामले ‘जीरो एफआईआर’ के रूप में दर्ज किये गये हैं.

मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा, "मैंने कोई दस्तावेज नहीं फाड़ा और न ही कोई लैपटॉप छीना है. मेरा बेटा अस्पताल में है, मैंने उनसे कहा कि वे उसके दस्तखत न लें और इसके बजाय मेरे छोटे बेटे से ले लें. मुझे अचानक पता चला कि उनसे हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं. मैं अस्पताल गया, लेकिन वे जा चुके थे. आखिर इतनी जल्दी क्या थी बीमार आदमी से दस्तखत लेने की?" बता दें कि रेड्डी ने बुधवार को यहां अपने आवास और शैक्षणिक संस्थानों में तलाशी के दौरान आयकर विभाग अधिकारियों के साथ मौजूद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों पर उनके बेटे की पिटाई करने का आरोप लगाया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 24, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.