हैदराबाद : तेलंगाना में काेराेना के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए लॉकडाउन पर चर्चा के लिए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य में दस दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. जानकारी के मुताबिक बैठक आज दोपहर 2 बजे प्रगति भवन में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्यभर में 12 से 22 मई तक लॉकडाउन रहेगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, 'मंत्रिमंडल राज्य में COVID-19 मामलों की वृद्धि काे ध्यान में रखते हुए राज्य में लॉकडाउन पर फैसला लिया गया है. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लॉकडाउन से हाेने वाले लाभ और हानि दाेनाें पक्षाें पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : कोरोना तो उनको भी हो रहा जिनके पास इंटरनेट नहीं : राहुल
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तेलंगाना में इस वक्त काेराेना के 65,757 सक्रिय मामले हैं.