पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने शनिवार को भविष्यवाणाी करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही जनता दल (यूनाइटेड) का सफाया हो जाएगा.
तेजप्रताप यादव ने कहा, जदयू का अब सफाया तय है. अरुणाचल प्रदेश से इसकी शुरुआत हो गई है. बिहार में भी जल्द ही इसका सफाया हो जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि जदयू खंडित हो चुका है, टूट चुका है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी नीतीश सरकार का भविष्य सही नहीं है.
उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू के सात विधायकों में से छह के भाजपा में शामिल होने के बाद विपक्ष भाजपा और जदयू पर निशाना साधा रहा है.
गौरतलब है कि राजद के नेता तेजस्वी यादव भी जदयू के टूट की संभावना जताते रहे हैं.
पढ़ें - दर्शकों की शिकायतों के लिए हो स्वतंत्र मीडिया ट्रिब्यूनल, दायर की याचिका
इससे पहले तेजप्रताप यादव अपने पिता से राची में मिले. वे लगभग 12:30 बजे लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. जहां उन्हें सुरक्षा में लगे पदाधिकारियों ने थोड़ी देर के लिए रोका, क्योंकि तब तक जेल प्रबंधन से मुलाकात को लेकर कोई लेटर नहीं आया था.
2020 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद तेजप्रताप पहली बार अपने पिता से मिलने पहुंचे. कुछ दिन पहले लालू के छोटे बेटे तेजप्रताप यादव भी लालू यादव से मिलने रांची आए हुए थे.