गोड्डाः झारखंड के गोड्डा में 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल टीम का चयन हो गया है. शनिवार को होने वाले नॉक आउट मुकाबलों के लिए सभी टीमों को दम दिखाना होगा. बालक व बालिका वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुचने वाली टीमें आपस में भिड़कर आगे के लिए क्वालीफाई करेंगी.
23 दिसंबर को गोड्डा के गांधी मैदान में सभी चार नेटबॉल ग्राउंड में बालक और बालिका वर्ग का मैच खेला जाएगा. बालक वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल के होने वाले मैच इस प्रकार हैं. हरियाणा बनाम तमिलनाडु, कर्नाटक बनाम पंजाब, झारखंड बनाम गुजरात, छत्तीसगढ़ बनाम पश्चिम बंगाल, तेलंगाना बनाम जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश बनाम ओडिशा, महाराष्ट्र बनाम केरल, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबले होंगे.
बालिका वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले इस प्रकार हैं. जिसमें झारखंड बनाम राजस्थान, हरियाणा बनाम उत्तर प्रदेश, कर्नाटक बनाम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ बनाम असम, केरल बनाम हिमाचल प्रदेश, मणिपुर बनाम चंडीगढ़, तमिलनाडु बनाम ओडिशा और पंजाब का मुकाबला दिल्ली के साथ होगा.
इन सारे मैच के बाद जो भी टीमें क्वालीफाई करेंगे वो अपनी जगह क्वार्टर फाइनल के लिए मजबूत करेंगी. इसके बाद क्वार्टर फाइनल के मैच खेले जाएंगे. ये जानकारी नेटबॉल एक्सपर्ट टेक्निकल टीम के चेयरपर्सन गिरीश गौड़ा ने दी. वहीं इन मुकाबलों से पहले खिलाड़ियों ने ग्राउंड में जमकर पसीना बहाया. सभी टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी टीमों को आगे ले जाने का दावा किया है. हरियाणा के खिलाड़ी मनीष कुमार और उत्तर प्रदेश टीम की कोच अंकिता सिंह ने भी प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.
इसे भी पढे़ं- 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंटः प्वाइंट्स टेबल में झारखंड का दबदबा, बॉयज कैटेगरी में तेलंगाना दूसरे नंबर पर
इसे भी पढ़ें- 29वां सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिपः झारखंड टीम ने जीत से की शुूरुआत, बालिका वर्ग में ओडिशा को दी शिकस्त
इसे भी पढे़ं- ... और विधायक से लिपट कर रो पड़ीं मणिपुर टीम की कोच! साझा किया अपना दर्द