ETV Bharat / bharat

टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने गृहमंत्री अमित शाह और नड्डा से की मुलाकात, सरगर्मी बढ़ी - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (TDP President Chandrababu Naidu) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से (bjp National President JP Nadda) मुलाकात की. बताया जा रहा है कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बीजेपी का टीडीपी के साथ गठबंधन हो सकता है.

TDP President Chandrababu Naidu meets Home Minister Amit Shah
चंद्रबाबू नायडू ने गृहमंत्री अमित शाह और नड्डा से की मुलाकात
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 4:16 PM IST

नई दिल्ली : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार जोर-शोर से जुटे हुए हैं. वहीं इसके जवाब में भाजपा ने भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश तेज कर दी है. इसी कड़ी में तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (TDP President Chandrababu Naidu) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp National President JP Nadda) से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस दौरान तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई.

बैठक में इन नेताओं ने आंध्र प्रदेश में एक साथ आने की संभावनाओं पर भी चर्चा की. बता दें कि आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी मुख्य विपक्षी दल है. भाजपा नेतृत्व ने अपने मिशन दक्षिण में तेलंगाना को फोकस कर रखा है. वहीं राज्य में भाजपा स्थानीय निकाय चुनावों में भी पैठ बढ़ा रही है. टीडीपी 2014 में एनडीए का हिस्सा थी, लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे के मुद्दे पर 2019 के चुनाव से पहले मार्च 2018 में उसने सत्तारूढ़ गठबंधन छोड़ दिया था. हालांकि, हाल ही में पोर्ट ब्लेयर में हुए नगर निकाय चुनाव के बाद दोनों पार्टियां साथ आ गईं.

दूसरी तरफ कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद से भाजपा नेतृत्व किसी भी कीमत पर वह कांग्रेस के लिए कोई लाभ की गुंजाइश छोड़ना नहीं चाहती है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले महीने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में टीडीपी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एनटी रामाराव को उनकी जयंती पर याद किया था और श्रद्धांजलि दी थी.

ये भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश में फूंका चुनावी बिगुल, महिलाओं, बेरोजगारों के लिए योजनाओं की घोषणा की

नई दिल्ली : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार जोर-शोर से जुटे हुए हैं. वहीं इसके जवाब में भाजपा ने भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश तेज कर दी है. इसी कड़ी में तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (TDP President Chandrababu Naidu) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp National President JP Nadda) से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस दौरान तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई.

बैठक में इन नेताओं ने आंध्र प्रदेश में एक साथ आने की संभावनाओं पर भी चर्चा की. बता दें कि आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी मुख्य विपक्षी दल है. भाजपा नेतृत्व ने अपने मिशन दक्षिण में तेलंगाना को फोकस कर रखा है. वहीं राज्य में भाजपा स्थानीय निकाय चुनावों में भी पैठ बढ़ा रही है. टीडीपी 2014 में एनडीए का हिस्सा थी, लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे के मुद्दे पर 2019 के चुनाव से पहले मार्च 2018 में उसने सत्तारूढ़ गठबंधन छोड़ दिया था. हालांकि, हाल ही में पोर्ट ब्लेयर में हुए नगर निकाय चुनाव के बाद दोनों पार्टियां साथ आ गईं.

दूसरी तरफ कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद से भाजपा नेतृत्व किसी भी कीमत पर वह कांग्रेस के लिए कोई लाभ की गुंजाइश छोड़ना नहीं चाहती है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले महीने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में टीडीपी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एनटी रामाराव को उनकी जयंती पर याद किया था और श्रद्धांजलि दी थी.

ये भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश में फूंका चुनावी बिगुल, महिलाओं, बेरोजगारों के लिए योजनाओं की घोषणा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.