ETV Bharat / bharat

लोन एप कंपनी की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी - तमिलनाडु अपराध खबर

एप के जरिए लोन लेने के बाद प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने जान दे दी. पुलिस को उसका शव अपने कमरे में फंदे से लटका मिला ( youth commits suicide after taking loan from app) . बताया जाता है कि उसने रकम चुका दी थी, फिर भी और पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा था.

youth commits suicide after taking loan from app
प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 7:07 PM IST

चेन्नई : एक एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रहे 23 वर्षीय इंजीनियर ने बकाया चुकाने के बाद भी लोन एप ऑपरेटरों की प्रताड़ना से परेशान होकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली (tamil nadu youth commits suicide). एमजीआर नगर पुलिस (MGR Nagar police) के अनुसार, नरेंद्रन अपने कमरे में फंदे से लटका मिला (Narendran was found hanging).

नरेंद्रन
नरेंद्रन

मृतक के परिवार ने कहा कि एप से 5 हजार रुपये का लोन लिया था.उससे कहा गया कि 33 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.उसे कर्ज की रकम चुकाने के लिए बार-बार प्रताड़ित भी किया जाता था. उसने पिता से 33,000 लिए ऋण की राशि का निपटान किया. लेकिन, उन्होंने फिर से 50,000 रुपये देने के लिए कहा और उसे फोन पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने बताया कि नरेंद्रन ने अपने परिवार से 50 हजार रुपये उधार लेकर लोन एप का निपटारा कर दिया, लेकिन इसके बाद भी संचालकों ने उसे 33,000 रुपये और देने को कहा और धमकी भी दी.

लोन एप संचालकों ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को यह कहते हुए संदेश भेजा कि उसने उनका पैसा नहीं चुकाया है. एमजीआर नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि वे उसके मोबाइल फोन पर मिले विभिन्न लोन एप की जांच कर रहे हैं. तमिलनाडु में लोन एप ऑपरेटरों द्वारा परेशान किए जाने और उनसे पैसे वसूलने के बाद कई लोगों ने खुदकुशी कर ली है. पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के नेता डॉ. एस. रामदास ने लोन एप ऑपरेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया.

पढ़ें- चीनी लोन एप का जाल, बिना सहमति रकम भेजकर लौटाने का दबाव बना रहे

चेन्नई : एक एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रहे 23 वर्षीय इंजीनियर ने बकाया चुकाने के बाद भी लोन एप ऑपरेटरों की प्रताड़ना से परेशान होकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली (tamil nadu youth commits suicide). एमजीआर नगर पुलिस (MGR Nagar police) के अनुसार, नरेंद्रन अपने कमरे में फंदे से लटका मिला (Narendran was found hanging).

नरेंद्रन
नरेंद्रन

मृतक के परिवार ने कहा कि एप से 5 हजार रुपये का लोन लिया था.उससे कहा गया कि 33 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.उसे कर्ज की रकम चुकाने के लिए बार-बार प्रताड़ित भी किया जाता था. उसने पिता से 33,000 लिए ऋण की राशि का निपटान किया. लेकिन, उन्होंने फिर से 50,000 रुपये देने के लिए कहा और उसे फोन पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने बताया कि नरेंद्रन ने अपने परिवार से 50 हजार रुपये उधार लेकर लोन एप का निपटारा कर दिया, लेकिन इसके बाद भी संचालकों ने उसे 33,000 रुपये और देने को कहा और धमकी भी दी.

लोन एप संचालकों ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को यह कहते हुए संदेश भेजा कि उसने उनका पैसा नहीं चुकाया है. एमजीआर नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि वे उसके मोबाइल फोन पर मिले विभिन्न लोन एप की जांच कर रहे हैं. तमिलनाडु में लोन एप ऑपरेटरों द्वारा परेशान किए जाने और उनसे पैसे वसूलने के बाद कई लोगों ने खुदकुशी कर ली है. पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के नेता डॉ. एस. रामदास ने लोन एप ऑपरेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया.

पढ़ें- चीनी लोन एप का जाल, बिना सहमति रकम भेजकर लौटाने का दबाव बना रहे

Last Updated : Oct 4, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.