ETV Bharat / bharat

Omicron in Tamil Nadu : तमिलनाडु में ओमीक्रोन का पहला मामला पाया गया : मंत्री - tamil nadu reports first case of omicron variant

तमिलनाडु में नाइजीरिया से आया व्यक्ति ओमीक्रोन (Omicron) से संक्रमित पाया गया है. राज्य के मंत्री सुब्रमण्यन (Subramanian) ने यह जानकारी दी.

(file photo)
फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 1:58 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में कुछ दिन पहले नाइजीरिया से आया 47 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है और यह राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप का पहला मामला है. राज्य के मंत्री सुब्रमण्यन (Subramanian) ने यह जानकारी दी.

इस बीच, केरल में भी चार और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए. तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यन ने बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया व्यक्ति अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ 10 दिसंबर को दोहा के जरिए नाइजीरिया से यहां आया था और वे सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इन सभी में बीमारी के लक्षण नहीं हैं. इन लोगों को चेन्नई में 'किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च' में भर्ती कराया गया था और उनका स्वास्थ्य ठीक है.

सुब्रमण्यन ने संवाददाताओं से कहा, 'उनके नमूने की प्रारंभिक जांच में एस-जीन पाया गया था, जिससे उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने का संदेह बढ़ गया था. हमें राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से भेजे गए जांच के परिणाम मिल गए हैं और इस यात्री के ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है.'

उन्होंने कहा, 'यात्री के ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने के बाद हमें 16 वर्षीय किशोर समेत उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों के भी इसी स्वरूप से संक्रमित होने का संदेह है. हमें यात्री के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि संबंधी परिणाम कुछ मिनट पहले मिला.'

पढ़ें- Omicron in Maharashtra : पूरे महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के मामले जनवरी में बढ़ सकते हैं : स्वास्थ्य अधिकारी

इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार रात बताया कि राज्य में चार और मरीजों में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है और इसी के साथ केरल में इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. देश में ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 73 हो गई है.

चेन्नई : तमिलनाडु में कुछ दिन पहले नाइजीरिया से आया 47 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है और यह राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप का पहला मामला है. राज्य के मंत्री सुब्रमण्यन (Subramanian) ने यह जानकारी दी.

इस बीच, केरल में भी चार और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए. तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यन ने बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया व्यक्ति अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ 10 दिसंबर को दोहा के जरिए नाइजीरिया से यहां आया था और वे सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इन सभी में बीमारी के लक्षण नहीं हैं. इन लोगों को चेन्नई में 'किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च' में भर्ती कराया गया था और उनका स्वास्थ्य ठीक है.

सुब्रमण्यन ने संवाददाताओं से कहा, 'उनके नमूने की प्रारंभिक जांच में एस-जीन पाया गया था, जिससे उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने का संदेह बढ़ गया था. हमें राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से भेजे गए जांच के परिणाम मिल गए हैं और इस यात्री के ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है.'

उन्होंने कहा, 'यात्री के ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने के बाद हमें 16 वर्षीय किशोर समेत उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों के भी इसी स्वरूप से संक्रमित होने का संदेह है. हमें यात्री के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि संबंधी परिणाम कुछ मिनट पहले मिला.'

पढ़ें- Omicron in Maharashtra : पूरे महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के मामले जनवरी में बढ़ सकते हैं : स्वास्थ्य अधिकारी

इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार रात बताया कि राज्य में चार और मरीजों में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है और इसी के साथ केरल में इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. देश में ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 73 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.