चेन्नई : 'सौराष्ट्र तमिल संगमम' में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के प्रतिनिधियों को लेकर गुजरात जाने वाली पहली ट्रेन को राज्यपाल आर. एन. रवि ने शनिवार को हरी झंडी दिखाई.
'काशी तमिल संगमम' की तरह ही गुजरात तथा तमिलनाडु के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लक्ष्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन से तड़के रवाना हुई यह ट्रेन 36 घंटे लंबी यात्रा करके गुजरात के वेरावल स्टेशन पहुंचेगी.
हाल ही में बनारस में संपन्न हुए 'काशी तमिल संगमम' की भांति केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के आधार पर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत 'सौराष्ट्र तमिल संगमम' का आयोजन कर रही है.
आयोजन की विशेष वेबसाइट के अनुसार, 'सौराष्ट्र तमिल संगमम' विभिन्न क्षेत्रों और तबके के लोगों को आपस में जोड़ने और आपसी संबंधों को बेहतर बनाने का विशिष्ट आयोजन है.
राजभवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, 'तमिलनाडु के हजारों भाई-बहन सौराष्ट्र की सांस्कृतिक तीर्थयात्रा पर हैं ताकि वे अपने हजारों साल पुराने संबंधों को फिर से जीवित और मजूबत बना सकें.'
बयान के अनुसार, 'पहला जत्था चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ है. सौराष्ट्र तमिल संगमम के लिए दूरद्रष्टा प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद. काशी तमिल संगमम की यह कड़ी भारत की एकता की प्राकृतिक संस्कृति को दर्शाती है.' दक्षिण रेल के अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में वेरावल, सोमनाथ मंदिर जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन है.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया जो पिछले महीने 'सौराष्ट्र तमिल संगम' कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चेन्नई में थे, ने इसे तमिलनाडु और गुजरात के बीच संबंधों में एक 'मील का पत्थर' कार्यक्रम करार दिया.
पढ़ें- Tamil Nadu News: हिंदी को तमिल भाषा पर थोपा नहीं जा सकता है - राज्यपाल आरएन रवि
(पीटीआई-भाषा)