इडुक्की: तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के बाद जलाशय में पानी का स्तर बढ़ने के कारण मंगलवार को सुबह मुल्लापेरियार बांध का एक द्वार खोल दिया. जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी.
इडुक्की जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की थी कि सुबह आठ बजे मुल्लापेरियार बांध का एक द्वार 30 सेंटीमीटर तक खोल दिया जाएगा, ताकि 397 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें- स्पाइसजेट की बोइंग 737 मैक्स विमान आज उड़ान भरने को तैयार
उसने पेरियार नदी के दोनों ओर के निवासियों को सतर्क रहने को कहा है. जलाशय में सुबह आठ बजे पानी का स्तर 141.40 फुट पर पहुंच गया था.
(पीटीआई-भाषा)