चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने एक जनवरी को विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट (explosion in firecracker factory) में मारे गए लोगों के परिवारों को रविवार को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने कहा कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है.
सीएम स्टालिन ने घटना में लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक बयान में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया. साथ ही घायलों को एक-एक लाख रुपये मुख्यमंत्री जनता राहत कोष से देने का निर्देश दिया है.
बता दें कि नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे की खबर के बाद तमिलनाडु में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की खबर भी मिली थी. इस विस्फोट में पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं. ये घटना तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले की है.
(पीटीआई-भाषा)