काबुल : अमेरिका में 11 सितंबर के आतंकी हमलों की 20वीं बरसी के दिन ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान का झंडा लगा दिया गया.
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे और अमेरिकी सैनिकों की वापसी के कुछ दिनों के बाद 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों की बरसी मनाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में तालिबान की जीत दुनिया के दूसरे हिस्सों में अन्य समूहों को बढ़ावा देगी : गुतारेस
काबुल में राष्ट्रपति भवन पर शुक्रवार को तालिबान का झंडा लगाया गया और शनिवार को भी यह फहरा रहा था. तालिबान ने अमेरिकी दूतावास की इमारत की दीवार पर भी अपना सफेद झंडा पेंट किया है.
अमेरिका न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमलों की याद में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर रहा है.
(पीटीआई भाषा)