खूंटी: दिगंबर जैन समाज 22 मार्च से होने वाले छह दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए सुयश सागर जी महाराज शुक्रवार को खूंटी पहुंचे. वे छत्तीसगढ़ के दुर्ग से 600 किमी की पैदल यात्रा कर खूंटी पहुंचे हैं. नगर में प्रवेश होते ही खूंटी के जैन समाज सुयश सागर जी के स्वागत को उमड़ पड़े. गायत्री नगर में उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. स्वागत के बाद सुयश सागर जी महाराज का नगर भ्रमण कराया गया.
गायत्री नगर से निकली स्वागत शोभायात्रा मेन रोड, डाक बंगला रोड, भगत सिंह चौक होते हुए फिर से मेन रोड होते कर्रा रोड स्थित नवनिर्मित जैन मंदिर पहुंचकर समाप्त हुुआ. इससे पहले सुयश सागर जी महाराज के नगर में प्रवेश करते ही जैन समाज खुशी से झूम उठा. हर कोई महाराज से आर्शीवाद लेने को आतुर दिखा. शोभायात्रा कार्यक्रम को भव्य और मनोरंजक बनाने के लिए जैन समाज ने कोई भी कसर नही छोड़ा था.
शोभायात्रा के दौरान समाज की महिलाओं की तीन टोलियां बंगाली, गुजराती और असमिया वेशभूशा में थी, जो आकर्षण का केंद्र रहीं. शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के लोग रांची के मशहूर भजन गायक हेमंत सेठी की भजनों पर थिरकते चल रहे थे. इसके साथ ही साथ शोभायात्रा में ब्लोअर की व्यवस्था की गई थी, जिसके माध्यम से भक्तों के ऊपर रंग बिरंगे कागज के टुकड़े बिखेरे जा रहे थे.
शोभायात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती गई जैन समाज के लोगो में उत्साह बढ़ता गया. अंत में नवनिर्मित पार्श्वनाथ मंदिर में महाराज श्री ने पूरे विधि विधान के साथ प्रवेश किया. महाराज श्री ने सभी भक्तजनों के साथ मंदिर में णमोकार चालीसा का जाप किया. आयोजन को सफल बनाने में जैन समाज खूंटी एवं पंचकल्याणक समिति खूंटी का भरपूर योगदान रहा.