ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ाई गई - अंतरराष्ट्रीय यात्री

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर निलंबन बढ़ाने का फैसला किया है. अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 30 जून तक रोक बढ़ाई गई है.

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ाई गई
अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ाई गई
author img

By

Published : May 28, 2021, 4:06 PM IST

नई दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगाई गई रोक को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा, 'बहरहाल, सक्षम प्राधिकरण हर मामले पर गौर करते हुए चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दे सकते हैं.'

भारत में कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था लेकिन मई 2020 से वंदे भारत अभियान और जुलाई 2020 से चयनित देशों के बीच द्विपक्षीय 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान भर रहे हैं.

27 देशों के साथ एयर बबल समझौता

भारत ने अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 27 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए. दो देशों के बीच इस समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय विमान अपने क्षेत्रों के बीच उड़ान भर सकते हैं.

डीजीसीए के शुक्रवार के परिपत्र में यह भी कहा गया है कि इस निलंबन का असर अंतरराष्ट्रीय मालवाहक अभियानों और उसके द्वारा मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर नहीं पड़ेगा.

पढ़ें- DRDO विकसित कोविड की दवा 2DG के दाम भी होंगे अलग-अलग

भारत के कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझने के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर निलंबन बढ़ाने का फैसला आया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगाई गई रोक को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा, 'बहरहाल, सक्षम प्राधिकरण हर मामले पर गौर करते हुए चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दे सकते हैं.'

भारत में कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था लेकिन मई 2020 से वंदे भारत अभियान और जुलाई 2020 से चयनित देशों के बीच द्विपक्षीय 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान भर रहे हैं.

27 देशों के साथ एयर बबल समझौता

भारत ने अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 27 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए. दो देशों के बीच इस समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय विमान अपने क्षेत्रों के बीच उड़ान भर सकते हैं.

डीजीसीए के शुक्रवार के परिपत्र में यह भी कहा गया है कि इस निलंबन का असर अंतरराष्ट्रीय मालवाहक अभियानों और उसके द्वारा मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर नहीं पड़ेगा.

पढ़ें- DRDO विकसित कोविड की दवा 2DG के दाम भी होंगे अलग-अलग

भारत के कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझने के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर निलंबन बढ़ाने का फैसला आया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.