गुवाहाटी: असम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के बजाली के कटला पत्थर में बड़े भाई ने छोटे भाई का प्राइवेट पार्ट काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अवैध संबंध के शक में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना की जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात कथित प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हो गया. इसी बीच बात इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर ब्लेड से हमला कर दिया. कथित रूप से उसने छोटे भाई का प्राइवेट पार्ट काट दिया.
विवाद की शुरुआत इस शक से हुई कि छोटे भाई का अपनी भाभी से अवैध संबंध है. इसी को लेकर दोनों भाई झगड़ रहे थे कि विवाद इस कदर बढ़ा कि बड़े भाई प्रांजल (29) ने छोटे भाई धननजीत रॉय (24) पर हमला कर दिया.
प्रांजल ने ब्लेड से धननजीत रॉय का प्राइवेट पार्ट काट दिया. फिलहाल आरोपी बड़ा भाई प्रांजल रॉय (29) फरार है. घटना के बाद से प्रांजल रॉय की पत्नी भी रहस्यमय तरीके से लापता बताई जा रही हैं. स्थानीय लोगों को संदेह है कि पति-पत्नी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. बजाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.