चंडीगढ़: पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी (Former DGP Sumedh Saini) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती जा रही हैं. वर्ष 2015 के दौरान फरीदकोट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं के बाद कोटकपूरा चौक पर विरोध कर रही संगत पर फायरिंग के मामले में तत्कालीन डीजीपी सुमेध सैनी को समन किया गया है.
कोटकपूरा चौक पर प्रदर्शनकारी संगत पर फायरिंग के मामले में तत्कालीन डीजीपी सुमेध सिंह सैनी से पूछताछ की जाएगी. इस संबंध में विशेष जांच दल ने सुमेध सैनी को समन भेजकर 29 नवंबर को पेश होने को कहा है.
जानकारी के अनुसार कोटकपूरा थाने में 14 अक्टूबर 2015 को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एक प्राथमिकी 7 अगस्त 2018 को भी दर्ज की गई थी, जिसकी जांच की जा रही है. गौरतलब हो कि कोटकपूरा में गोलीकांड और लाठीचार्ज की घटनाओं के समय सुमेध सिंह सैनी पंजाब के डीजीपी के पद पर तैनात थे.
पढ़ें- बहिबल कलां और कोटकपूरा गोली कांड मामलों को लेकर विधायक ने सीएम मान को पत्र लिखा