ETV Bharat / bharat

पुणे हवाईअड्डे पर उतरते समय लड़ाकू विमान सुखोई-30 का टायर फटा, उड़ानें प्रभावित

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 4:55 PM IST

पुणे के एयरपोर्ट पर आज उतरते समय लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई का टायर फट गया. घटना की वजह से रनवे जाम हो गया. घटना की वजह से कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

Fighter aircraft tire burst while landing at Pune airport
पुणे हवाईअड्डे पर उतरते समय लड़ाकू विमान का टायर फटा

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को उतरते समय सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान का टायर फट गया. घटना की वजह से रनवे पर जाम लग गया जिसे वायुसेना के जवानों ने साफ किया. वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि जरूरी जांच किए जाने के बाद रनवे को उड़ान गतिविधियों के लिए खोल दिया गया.

बताया जाता है कि घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. घटना की वजह से कई अन्य उड़ाने प्रभावित हुईं. वहीं घटना के बारे में पूछे जाने पर हवाईअड्डा निदेशक ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि रनवे वायु सेना के नियंत्रण में है, इसलिए जानकारी वायु सेना के द्वारा ही दी जा सकेगी.

ये भी पढ़ें - 226 यात्रियों के साथ उड़ान भरने जा रहे एअर इंडिया विमान का टायर फटा

हालांकि टायर फटने की घटना के बाद हवाईअड्डा प्रशासन द्वारा अन्य एयरलाइनों की उड़ानें तुरंत रोक दी गईं. एयरपोर्ट पर रोज कम से कम 70 से 80 उड़ानें होती हैं, इस वजह से एयरपोर्ट पर काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ मौजूद थी.

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को उतरते समय सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान का टायर फट गया. घटना की वजह से रनवे पर जाम लग गया जिसे वायुसेना के जवानों ने साफ किया. वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि जरूरी जांच किए जाने के बाद रनवे को उड़ान गतिविधियों के लिए खोल दिया गया.

बताया जाता है कि घटना दोपहर करीब 1 बजे की है. घटना की वजह से कई अन्य उड़ाने प्रभावित हुईं. वहीं घटना के बारे में पूछे जाने पर हवाईअड्डा निदेशक ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि रनवे वायु सेना के नियंत्रण में है, इसलिए जानकारी वायु सेना के द्वारा ही दी जा सकेगी.

ये भी पढ़ें - 226 यात्रियों के साथ उड़ान भरने जा रहे एअर इंडिया विमान का टायर फटा

हालांकि टायर फटने की घटना के बाद हवाईअड्डा प्रशासन द्वारा अन्य एयरलाइनों की उड़ानें तुरंत रोक दी गईं. एयरपोर्ट पर रोज कम से कम 70 से 80 उड़ानें होती हैं, इस वजह से एयरपोर्ट पर काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.