ETV Bharat / bharat

जेल से महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा पत्र, फिल्ममेकर आनंद कुमार को सुनाई खरी-खोटी - film on sukesh chandrasekhar

सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से फिल्ममेकर आनंद कुमार को पत्र लिखा है. जिसमें आनंद कुमार द्वारा उस पर फिल्म बनाने की बात का खंडन किया गया है. साथ ही उसने कहा कि आनंद कुमार फ्लॉप फिल्ममेकर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 9:58 AM IST

नई दिल्ली: ठगी के मामले में दिल्ली के जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का पत्र लिखने का सिलसिला जारी है. दरअसल दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर फिल्ममेकर आनंद कुमार को खरी-खोटी सुनाई है. मुंबई में फिल्ममेकर द्वारा दिए गए बयान कि वह सुकेश चंद्रशेखर पर फिल्म बनाएंगे और इसके लिए दिल्ली में उनकी टीम ने काम भी शुरू कर दिया है. जिसका सुकेश ने खंडन किया है.

जेलर दीपक शर्मा और फिल्ममेकर आनंद कुमार
जेलर दीपक शर्मा और फिल्ममेकर आनंद कुमार

सुकेश ने अपने वकील के जरिए दो पन्ने का पत्र लिखकर फिल्ममेकर से कहा है कि कृपया इस तरह के अफवाहें ना फैलाएं. क्योंकि वह इस तरह की कोई फिल्म नहीं बनवाना चाहता. सुकेश ने पत्र में लिखा है कि आनंद कुमार एक फ्लॉप फिल्ममेकर हैं और सिर्फ सुर्खियां के लिए उसने यह बात कही और उसके नाम का इस्तेमाल किया. सुकेश ने कहा कि अपने ऊपर जब वह फिल्म बनवाना चाहेगा तो उसके फिल्म इंडस्ट्री के टॉप फिल्म निर्देशकों से संपर्क हैं और वह उन्हें ही इसकी स्वीकृति प्रदान करेगा. फिलहाल फिल्ममेकर आनंद कुमार ने जिस तरह सुकेश पर फिल्म बनाने की बात कही, उसे सुकेश ने मनगढ़ंत बताया है.

पिछले दिनों सुकेश चंद्रशेखर को लेकर फिल्ममेकर आनंद कुमार ने कहा था कि वह उसकी जीवन पर फिल्म बनाने चाहते हैं. इस बाबत बताया कि तिहाड़ जेल के जेलर से भी मुलाकात की है और उस जेलर ने सुकेश की दिलचस्प कहानियां भी बताई हैं. फिल्मकार आनंद कुमार और तिहाड़ जेल के एएसपी जेलर दीपक शर्मा की मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हालांकि सुकेश ने गुरुवार को पत्र लिखकर अपने ऊपर बनने वाले फिल्म का खंडन किया है और कहा है कि अभी तक उसने किसी भी निर्माता-निर्देशक को अपने ऊपर फिल्म बनाने की सहमति नहीं दी है.

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर नेताओं, देश के मशहूर हस्तियों, व्यापारियों से पैसे वसूलने और कथित रूप से फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है. वह दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है. सुकेश आम आदमी पार्टी नेताओं पर भी कई गंभीर आरोप लगा चुका है.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया पत्र
महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया पत्र
महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया पत्र
महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया पत्र

ये भी पढ़ें: Anushka Virat : स्पोर्ट्स इवेंट में विराट-अनुष्का, दीपिका-रणवीर ने लगाया ग्लैमरस का तड़का

नई दिल्ली: ठगी के मामले में दिल्ली के जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का पत्र लिखने का सिलसिला जारी है. दरअसल दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर फिल्ममेकर आनंद कुमार को खरी-खोटी सुनाई है. मुंबई में फिल्ममेकर द्वारा दिए गए बयान कि वह सुकेश चंद्रशेखर पर फिल्म बनाएंगे और इसके लिए दिल्ली में उनकी टीम ने काम भी शुरू कर दिया है. जिसका सुकेश ने खंडन किया है.

जेलर दीपक शर्मा और फिल्ममेकर आनंद कुमार
जेलर दीपक शर्मा और फिल्ममेकर आनंद कुमार

सुकेश ने अपने वकील के जरिए दो पन्ने का पत्र लिखकर फिल्ममेकर से कहा है कि कृपया इस तरह के अफवाहें ना फैलाएं. क्योंकि वह इस तरह की कोई फिल्म नहीं बनवाना चाहता. सुकेश ने पत्र में लिखा है कि आनंद कुमार एक फ्लॉप फिल्ममेकर हैं और सिर्फ सुर्खियां के लिए उसने यह बात कही और उसके नाम का इस्तेमाल किया. सुकेश ने कहा कि अपने ऊपर जब वह फिल्म बनवाना चाहेगा तो उसके फिल्म इंडस्ट्री के टॉप फिल्म निर्देशकों से संपर्क हैं और वह उन्हें ही इसकी स्वीकृति प्रदान करेगा. फिलहाल फिल्ममेकर आनंद कुमार ने जिस तरह सुकेश पर फिल्म बनाने की बात कही, उसे सुकेश ने मनगढ़ंत बताया है.

पिछले दिनों सुकेश चंद्रशेखर को लेकर फिल्ममेकर आनंद कुमार ने कहा था कि वह उसकी जीवन पर फिल्म बनाने चाहते हैं. इस बाबत बताया कि तिहाड़ जेल के जेलर से भी मुलाकात की है और उस जेलर ने सुकेश की दिलचस्प कहानियां भी बताई हैं. फिल्मकार आनंद कुमार और तिहाड़ जेल के एएसपी जेलर दीपक शर्मा की मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हालांकि सुकेश ने गुरुवार को पत्र लिखकर अपने ऊपर बनने वाले फिल्म का खंडन किया है और कहा है कि अभी तक उसने किसी भी निर्माता-निर्देशक को अपने ऊपर फिल्म बनाने की सहमति नहीं दी है.

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर नेताओं, देश के मशहूर हस्तियों, व्यापारियों से पैसे वसूलने और कथित रूप से फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है. वह दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है. सुकेश आम आदमी पार्टी नेताओं पर भी कई गंभीर आरोप लगा चुका है.

महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया पत्र
महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया पत्र
महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया पत्र
महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लिखा गया पत्र

ये भी पढ़ें: Anushka Virat : स्पोर्ट्स इवेंट में विराट-अनुष्का, दीपिका-रणवीर ने लगाया ग्लैमरस का तड़का

Last Updated : Mar 24, 2023, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.