नई दिल्लीः तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ की ठगी मामले का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. अब सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के डीजी को एक पत्र लिखकर कैदियों के परिवार कल्याण के लिए 5 करोड़ रुपये दान देने की इजाजत मांगी है. उन्होंने बुधवार को तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल को एक पत्र लिखकर कहा कि वह अपने जन्मदिन पर तिहाड़ जेल के कैदियों के परिवार के कल्याण के लिए पांच करोड़ रुपये दान देना चाहता है, इसलिए जेल प्रशासन इसकी उसे इजाजत दे.
मिली जानकारी के अनुसार, सुकेश उन कैदियों के वेलफेयर के लिए पैसा देना चाहता है, जो अपना जमानती बांड नहीं भर पाने के कारण अलग-अलग जेलों में कई सालों से बंद है. सुकेश ने तिहाड़ जेल के डीजी को जो पत्र लिखा है. उसका कहना है कि मैं अपनों से दूर हूं. एक इंसान के तौर पर अच्छे इरादे के साथ मैं अनुरोध करता हूं कि कैदियों के कल्याण के लिए 5 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार करें. उसने यह भी लिखा है कि मुझे इस बात की बहुत खुशी होगी, अगर जेल प्रशासन 25 मार्च को इस डिमांड ड्राफ्ट को स्वीकार करें. इसके पीछे की वजह उसने 25 मार्च को उसका जन्मदिन होना बताई है.
तिहाड़ जेल डीजी को लिखे पत्र में उसने आगे लिखा है कि न्यायपालिका निस्संदेह ऐसे कैदियों की मदद के लिए प्रयास करता रहता है, लेकिन गरीबी रेखा से नीचे के जो विचाराधीन कैदी हैं, उसकी तरफ कोई गौर नहीं करता. सुरेश चंद्रशेखर के अनुसार उसने जेल में रहते हुए कई परिवारों को बिखरते देखा है, क्योंकि उनके अपने लोग कई साल से जेल में बंद है. इसलिए वह छोटी सी पहल करना चाहता है. अपनी निजी कमाई का छोटा सा हिस्सा वह दान करना चाहता है. उसने आगे यह भी लिखा है कि अगर मेरा योगदान तिहाड़ जेल प्रशासन स्वीकार करता है तो मेरी कानूनी टीम पूरे प्रूफ के साथ इनकम टैक्स रिटर्न और बाकी जरूरी लीगल कार्रवाई करेगी, क्योंकि यह पैसा 100 फीसदी मेरी वैध कमाई का है, इसे किसी अपराध के जरिए नहीं कमाए गया.
उसने यह भी लिखा है कि मैं और मेरा परिवार शारदा अम्मा फाउंडेशन और चंद्रशेखर कैंसर फाउंडेशन के जरिए कई कल्याणकारी काम करते हैं, जो दक्षिण भारत में लाखों गरीबों को भोजन करा रहे हैं और हर महीने गरीब रोगियों को मुफ्त कीमोथेरेपी भी दे रहे हैं. मेरा दिल यह देखकर दुखी होता है कि कई कैदी अपनी जमानत कर पाने के काबिल नहीं है, क्योंकि उनके परिवार वाले के पास पैसा नहीं है और इस चक्कर में हुए काफी समय से जेल में हैं.