नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने स्पेशल महानिदेशक (डीजी) सुधीर कुमार सक्सेना को सीआईएसएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया है.
सक्सेना को नए डीजी की नियुक्ति या अगले आदेश जो भी पहले हो, तक यह जिम्मेदारी संभालनी है.
गौरतलब है कि सीआईएसएफ के पूर्व डीजी सुबोध जायसवाल को सीबीआई का नया चीफ नियुक्त किया गया है. 1985-बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी जायसवाल महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : सीबीआई के नए चीफ बने सुबोध जायसवाल