ETV Bharat / bharat

नवी मुंबई में एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित - छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मुंबई

नवी मुंबई के एक स्कूल में 18 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 4:23 PM IST

ठाणे : नवी मुंबई में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं (students tested corona positive in Navi Mumbai school) और उन्हें स्थानीय कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है.

नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं.

उन्होंने कहा, इनमें से एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे. वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं और उनकी कोविड-19 जांच नेगेटिव आई थी, लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गई तो स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया.

पढ़ें :- OMICRON IN INDIA : संक्रमितों की संख्या 100 पार : केंद्र ने गैर जरूरी यात्रा, जमावड़े से बचने की दी सलाह

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शेतकरी शिक्षण संस्था के सभी छात्रों की जांच की गई और अब तक 16 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने कहा, पिछले तीन दिन में अब तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई और शनिवार को 600 छात्रों की जांच की जाएगी.

ये छात्र वाशी में कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती हैं.

(एजेंसी इनपुट)

ठाणे : नवी मुंबई में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं (students tested corona positive in Navi Mumbai school) और उन्हें स्थानीय कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है.

नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं.

उन्होंने कहा, इनमें से एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे. वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं और उनकी कोविड-19 जांच नेगेटिव आई थी, लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गई तो स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया.

पढ़ें :- OMICRON IN INDIA : संक्रमितों की संख्या 100 पार : केंद्र ने गैर जरूरी यात्रा, जमावड़े से बचने की दी सलाह

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शेतकरी शिक्षण संस्था के सभी छात्रों की जांच की गई और अब तक 16 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने कहा, पिछले तीन दिन में अब तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई और शनिवार को 600 छात्रों की जांच की जाएगी.

ये छात्र वाशी में कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती हैं.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.