नई दिल्ली : दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पूर्व एशियाई सागर पर चक्रवाती तूफान के कारण अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण भारत में ज्यादा बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु में पुडुचेरी और कराईकल में 9 से 11 जनवरी के दौरान भारी बारिश की आशंका है. केरल और महाराष्ट्र में 11 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है.
अरब सागर में उठ रहे तूफान की वजह से उत्तर भारत में भी मौसम में बदलाव आएगा. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 11 और 12 जनवरी को ज्यादा सर्द हवाएं चल सकती हैं.
पढ़ें- 2020 में प्रतिकूल मौसम के कारण 1,565 से अधिक लोगों की मौत : IMD