रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में बसपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. झड़प में दोनों तरफ से पथराव किए गए. करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से पथराव होता रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर समर्थकों को तितर-बितर किया. पथराव में दोनों तरफ के करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं.
मंगलौर सीट से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी की जीत के बाद शुक्रवार को समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला. जुलूस लंढौरा रोड पर पहुंचा तो कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थक जुलूस के सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई. हार से बौखलाए कांग्रेस समर्थकों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. पथराव में करीब दोनों पक्षों के आधा दर्जन समर्थकों को चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में गंगा में डूब रहे युवक को राफ्ट सवारों ने बचाया, श्रीनगर में शव मिलने से सनसनी
गौरतलब है कि 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी ने कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को करीब 600 वोटों से हराया. काजी निजामुद्दीन मंगलौर सीट से सीटिंग विधायक थे. वहीं, मामले पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा का कहना है कि किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.