बारामूला : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान पकड़े गए हाइब्रिड आतंकवादी के पास से स्टिकी बम बरामद किए गए हैं. पकड़ा गए व्यक्ति का नाम साकिब शकील डार (Terrorist Saqib Shakeel Dar) है और वह लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी है. वह हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहा था. पकड़े गए साकिब के पास से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन और 8 राउंड कारतूस बरामद किए गए थे.
सुरक्षा बलों ने जानकारी दी कि चेकिंग के दौरान, लगभग 9.40 बजे, गांव चेक ब्राठ लिंक रोड से आने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी गई और बाद में उसे रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उसने मौके से भागने की कोशिश की. हालांकि बड़ी चतुराई से उसे पकड़ लिया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ पिस्टल की गोलियां बरामद की गईं. पुलिस ने उसकी पहचान मुमकक बटपोरा के साकिब शकील डार के रूप में की और वह वर्तमान में चेकी ब्रथ सोपोर में रह रहा था.
साकिब ने पूछताछ के दौरान चक बरात बागों में छिपे हुए मैग्नेटिक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) होने की बात स्वीकार की. उसके बताए स्थान से सुरक्षा बलों ने तीन आईईडी और सात डेटोनेटर बरामद करने के लिए बागों की तलाशी शुरू की. इसी क्रम में स्टिकी बम भी बरामद किए गए. सोपोर के एसएसपी शब्बीर नवाब ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुरक्षाबलों ने हाइब्रिड आतंकी की गतिविधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने पर नाकेबंदी की थी. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब सोपोर में स्टिकी बम बरामद किया गया है.उन्होंने कहा, 'यह एक मैग्नेटिक बम है, जो किसी वाहन से चिपक जाता है. यह अत्यधिक विस्फोटक और विध्वंसकारी तथा सुरक्षाबलों व आमजन के लिए खतरनाक है. इसका इस्तेमाल कर जानमाल को भारी नुकसान पहुंचाया जा सकता है.'
पढ़ें: जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी सहयोगी को पकड़ा, हथियार और गोला-बारूद जब्त