चिक्कमगलुरु: दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रविवार को हो रहा है और इसका चिक्कमगलुरु जिले के श्रृंगेरी शारदा मठ से अटूट संबंध है. क्योंकि अब नए संसद भवन के उद्घाटन के पूजा कार्यक्रमों के लिए श्रृंगेरी पीठ से पुजारी चले गए हैं. श्रृंगेरी मठ से सीता राम शर्मा, श्री राम शर्मा और लक्ष्मीश तांत्री और दिल्ली शाखा मठ से नरगजा अडिगा, ऋष्यशृंग भट्ट पहले ही निकल चुके हैं. उद्घाटन से पहले उनके द्वारा वास्तुहोम और वास्तु पूजा की जाएगी. रविवार को महागणपति यज्ञ होगा.
2020 में संसद भवन का भूमि पूजन करने वाले श्री शिवकुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा के अनुसार भारततीर्थ स्वामीजी, डॉ. शिवकुमार शर्मा, लक्ष्मीनारायण सोमयाजी, श्रृंगेरी मठ के श्री गणेश सोमयाजी और नागराजा अडिगा के मार्गदर्शन में , शारदा पीठ वैदिक स्कूल के शिक्षक राघवेंद्र भट्ट के दिल्ली के श्रृंगेरी शारदा पीठ शाखा मठ से ऋष्यशृंग भट्ट और 6 विद्वानों ने जाकर भूमि पूजन किया था. भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री के साथ विशेष पूजा और हवन किया गया. तब श्रृंगेरी मठ से लाए गए शंकु, नवरत्न और चांदी की ईंट को स्थापित किया गया था. उन्होंने राय व्यक्त की कि इस सदन के कारण भारत का भविष्य बेहतर होने वाला है.
तमिलनाडु से दिल्ली आए अधीनम ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें 'सेंगोल (राजदंड)' सहित विशेष उपहार दिए. मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया और उनका अभिनंदन किया.
यह भी पढ़ें: