नई दिल्ली : श्रीलंका के प्रधानमंत्री ( Prime Minister of Sri Lanka) महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने आज सुबह आंध्र प्रदेश के तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. वे अपनी पत्नी शिरंथी राजपक्षे के साथ यहां पहुंचे.
![अपनी पत्नी के साथ श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने पहुंचे श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13996617_mandir.jpg)
बता दें कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Sri Lankan Prime Minister Rajapaksa) अपनी पत्नी के साथ भारत में 2 दिनों के लिए तिरुपति तीर्थ पर आए हैं. वे गुरुवार दोपहर तिरुमाला (Tirumala) पहुंचे थे. उन्होंने तिरुपति-तिरुमाला (Tirupati-Tirumala) पहाड़ की सातवीं चोटी पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Sri Venkateswara Swamy Vaari Temple) में पूजा-अर्चना की.
![पंडितों ने राजपक्षे दंपति को आशीर्वाद दिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13996617_pm.jpg)
पढ़ें :- श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की
इस दौरान मंदिर के पंडितों ने राजपक्षे दंपति को आशीर्वाद भी दिया. श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पारंपरिक पोशाक में तड़के सुबह भगवान विष्णु के अवतार श्री वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा की.