कोलंबो : श्रीलंकाई नौसेना ने देश के क्षेत्रीय जल में अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप (illegal fishing charges) में 21 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार (Indian fishermen arrested) किया है. श्रीलंकाई नौसेना को स्थानीय मछुआरों से भारतीय मछुआरों के मौजूदगी की खबर मिली थी. नौसेना ने मंगलवार को यहां बताया कि यह घटना तब हुई जब स्थानीय मछुआरे उत्तर में भारतीयों को मछली पकड़ने के लिए श्रीलंकाई जल में प्रवेश करने से रोका, लेकिन वे नहीं मानें. पिछले कई दिनों से स्थानीय मछुआरे भारतीयों के अवैध प्रवेश का विरोध कर रहे हैं.
दो भारतीय नौकाओं को स्थानीय मछुआरों ने सोमवार की मध्यरात्रि के आसपास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र के श्रीलंकाई हिस्से में प्वाइंट पेड्रो के तट पर देखा. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन इंडिका सिल्वा ने कहा कि भारतीय मछुआरों और दो नौकाओं को मछली पकड़ने के निरीक्षणालय ने आगे की कार्रवाई के लिए कांकेसंतुरई में पुलिस को सौंप दिया है.
स्थानीय मछुआरों ने दावा किया कि उनके दो सहयोगी उत्तरी समुद्र में लापता हो गए थे. उन्हें डर था कि भारतीय मछुआरों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया है.
(पीटीआई-भाषा)