पुरी : छत्तीस निजोग बैठक में दिए गए प्रस्तावों के बाद जगन्नाथ मंदिर भक्तों के लिए 23 दिसंबर से फिर से खोला जा सकता है.
मंदिर प्रशासन ने इस सिलसिले में ओडिशा सरकार को एक सिफारिश भेजी है. मंदिर के समिति के मुख्य प्रशासक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि भक्तों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंदिर के द्वार खोले जाएंगे.
पढ़ें :- महाराष्ट्र : शिरडी जाते समय हिरासत में ली गईं तृप्ति देसाई
समिति के नियम अनुसार हर हफ्ते 5000 भक्तों को दर्शन करने दिया जाएगा. इस दौरान भक्तों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और दो गज की दूरी भी रखनी होगी.
श्रद्धालुओं को मंदिर आने के 48 घंटे पहले कोरोना जांच करवानी होगी.