मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में बड़े सियासी भूचाल को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है. अजित पवार के समर्थक आज मुंबई में एंट्री करने वाले हैं. दूसरी ओर, चर्चा है कि अजित पवार को समर्थन देने वाले 40 विधायकों का पत्र तैयार है और समय मिलने पर इसे राज्यपाल को सौंपा जाएगा. राज्य के विपक्षी दल के नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पिछले आठ दिनों से चल रही है.
एनसीपी पिंपरी के विधायक अन्ना बंसोड और सिन्नर के विधायक माणिकराव कोकाटे ने कल सार्वजनिक रूप से अजीत पवार का समर्थन किया और कहा कि वे उनके साथ हैं. लिहाजा एनसीपी में जल्द ही बड़ा भूचाल आने के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अजित पवार समर्थक विधायक मुंबई में एकजुट होंगे.
महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. खासकर केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से ही अजित पवार की भूमिका पर हमेशा संदेह होता रहा है. कारण वही है. उन्होंने 2019 में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का साहस दिखाया. इसी तरह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि अजित पवार एनसीपी के 10 से 15 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
इस बीच, एनसीपी विधायक अन्ना बंसोडे मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि वह अजित पवार को पूरा समर्थन देंगे. उन्होंने यह भी साफ किया कि अजीत पवार जो भी कदम उठाएंगे उसमें वह 100 प्रतिशत सहमत होंगे. वहीं विधायक माणिकराव कोकाटे भी मुंबई में अजित पवार से मिलने और उनका समर्थन करने वाले हैं.
राकांपा विधायक अन्ना बंसोडे और विधायक माणिकराव कोकाटे ने सार्वजनिक रूप से अजीत पवार का समर्थन किया और कहा कि वे उनके रुख से सहमत हैं. इन दोनों विधायकों के बाद यह जल्द ही साफ हो जाएगा कि कितने और विधायक अजित पवार के साथ आएंगे. लेकिन इन तमाम घटनाक्रमों में यह बात सामने आ रही है कि विधायक और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे से मुलाकात नहीं हो पा रही है.
चर्चा यह भी है कि दोनों के फोन बंद हैं और वे अजित पवार से मिलने और उनका समर्थन करने वाले भी हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार का हमेशा से ही दबदबा रहा है. वर्तमान स्थिति में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना छोड़कर एक स्वतंत्र गुट बनाया जिसके बाद अजित पवार उसी प्रकार का एक स्वतंत्र गुट बनाने की तैयारी कर रहे हैं. वह एनसीपी के 10 से 15 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने को लेकर वह सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं. राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी इस पर नजर बनाए हुए हैं.
संजय राउत की टिप्पणी: सांसद संजय राउत ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. वह मुंबई में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. सांसद संजय राउत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी में तीनों घटक दल (कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना) मजबूत हैं, अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि महाविकास अघाड़ी टूट गई है. उन्हें इन अफवाहों को हवा देने दीजिए. भारतीय जनता पार्टी इस मजबूत गठबंधन से डरती है. उनके पैरों तले रेत खिसकने लगी है. इसलिए उनकी साजिश जरूर बर्बाद करने की है.'