ETV Bharat / bharat

केंद्र को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी ने बुलाई AICC की बैठक - सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. यह बैठक 24 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी, जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी.

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 9:05 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और सभी प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी.

गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर सभी दलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

वर्तमान में पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन पार्टी की राज्य इकाई अंतर्कलह से जूझ रही है. जबकि विपक्षी दलों ने पंजाब में कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी है.

सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की डिजिटल बैठक में कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियान पर भी चर्चा करेंगे.

इस बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है. इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- मिशन 2024 : शरद पवार से मिले 'PK', राष्ट्रीय मंच की बैठक कल

सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई है. मानसून सत्र जुलाई में हो सकता है. कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है.

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और सभी प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी.

गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर सभी दलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

वर्तमान में पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन पार्टी की राज्य इकाई अंतर्कलह से जूझ रही है. जबकि विपक्षी दलों ने पंजाब में कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी है.

सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की डिजिटल बैठक में कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियान पर भी चर्चा करेंगे.

इस बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है. इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- मिशन 2024 : शरद पवार से मिले 'PK', राष्ट्रीय मंच की बैठक कल

सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई है. मानसून सत्र जुलाई में हो सकता है. कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.