ETV Bharat / bharat

सोमवती अमावस्या पर महाकुंभ का शाही स्नान, इस क्रम में स्नान करेंगे अखाड़े

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 6:48 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 7:04 AM IST

आज 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या के दिन कुंभ का शाही स्नान है. मेला प्रशासन ने शाही स्नान के लिए अखाड़ों का समय निर्धारित किया है. धार्मिक दृष्टि से इसे कुंभ का दूसरा शाही स्नान माना जाएगा क्योंकि 11 मार्च महाशिवरात्रि के दिन पहला शाही स्नान हो चुका है.

somvati amavasya sahi snan
somvati amavasya sahi snan

हरिद्वार: 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान है. महाकुंभ के शाही स्नान पर सभी तेरह अखाड़े गंगा में शाही स्नान करेंगे, जिसमें सात संन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी और तीन वैष्णव अखाड़े हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान करेंगे. प्रशासन द्वारा इसी क्रम में शाही स्नान कराने की व्यवस्था की गई है.

  1. सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद अखाड़े के साथ अपनी छावनी से 8.30 बजे चलेगा. हरकी पौड़ी पहुंचकर गंगा में शाही स्नान करेंगे.
  2. उसके बाद 9 बजे का समय जूना अखाड़ा, अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़े को दिया गया है.
    somvati amavasya sahi snan
    इस क्रम में स्नान करेंगे अखाड़े.
  3. 9.30 बजे महानिर्वाणी अपने साथी अटल अखाड़े के साथ कनखल से हरकी पौड़ी की ओर रुख करेगा.
  4. उसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े श्री निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी 10.30 बजे हरकी पौड़ी पहुंचकर शाही स्नान करेंगे.
  5. उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा दोपहर 12 बजे अपने अखाड़े से हरकी पौड़ी की ओर रुख करेगा.
  6. जिसके बाद बाद श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा लगभग 2.30 बजे अपने अखाड़े के साधु-संतों के साथ हरकी पैड़ी पहुंचकर स्नान करेगा.
  7. आखिर में श्री निर्मल अखाड़ा लगभग 3 बजे हरकी पौड़ी पहुंचकर शाही स्नान करेगा.

इस बीच हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर सुबह 8 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा. मेला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार वह लोग किसी भी अन्य घाट पर स्नान कर सकती है.

पढ़ें- हर आयु वर्ग तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच होना समय की मांग : आईएमए

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल और कोरोना एसओपी का पालन करना होगा. इन शाही स्नानों से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को अब 72 घंटे पहले की कोरोना की जांच रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी.

हरिद्वार: 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान है. महाकुंभ के शाही स्नान पर सभी तेरह अखाड़े गंगा में शाही स्नान करेंगे, जिसमें सात संन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी और तीन वैष्णव अखाड़े हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान करेंगे. प्रशासन द्वारा इसी क्रम में शाही स्नान कराने की व्यवस्था की गई है.

  1. सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद अखाड़े के साथ अपनी छावनी से 8.30 बजे चलेगा. हरकी पौड़ी पहुंचकर गंगा में शाही स्नान करेंगे.
  2. उसके बाद 9 बजे का समय जूना अखाड़ा, अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़े को दिया गया है.
    somvati amavasya sahi snan
    इस क्रम में स्नान करेंगे अखाड़े.
  3. 9.30 बजे महानिर्वाणी अपने साथी अटल अखाड़े के साथ कनखल से हरकी पौड़ी की ओर रुख करेगा.
  4. उसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े श्री निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी 10.30 बजे हरकी पौड़ी पहुंचकर शाही स्नान करेंगे.
  5. उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा दोपहर 12 बजे अपने अखाड़े से हरकी पौड़ी की ओर रुख करेगा.
  6. जिसके बाद बाद श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा लगभग 2.30 बजे अपने अखाड़े के साधु-संतों के साथ हरकी पैड़ी पहुंचकर स्नान करेगा.
  7. आखिर में श्री निर्मल अखाड़ा लगभग 3 बजे हरकी पौड़ी पहुंचकर शाही स्नान करेगा.

इस बीच हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर सुबह 8 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा. मेला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार वह लोग किसी भी अन्य घाट पर स्नान कर सकती है.

पढ़ें- हर आयु वर्ग तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच होना समय की मांग : आईएमए

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल और कोरोना एसओपी का पालन करना होगा. इन शाही स्नानों से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को अब 72 घंटे पहले की कोरोना की जांच रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी.

Last Updated : Apr 12, 2021, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.