ETV Bharat / bharat

Snowfall In Shimla: कुफरी में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, बर्फबारी के नजारों के बीच घुड़सवारी का उठा रहे लुत्फ

शिमला के साथ सटे कुफरी में बर्फबारी होने के बाद सैलानी लगातार यहां का रुख कर रहे हैं. कुफरी सैलानियों से गुलजार हो गई है. टूरिस्ट भी यहां पहुंचकर बर्फबारी में खूब मस्ती कर रहे हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 18 से 22 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. (Snowfall In kufri) (Snowfall In Shimla) (Tourists enjoying snowfall in Kufri) (weather in Himachal) (Snowfall in Himachal)

Tourists enjoying snowfall in Kufri
कुफरी में पर्यटक कर रहे मस्ती
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 3:22 PM IST

कुफरी में पर्यटक कर रहे मस्ती

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही. प्रदेश के ऊपरी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं. ऐसे में पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी सोमवार को शहर के साथ सटे पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फबारी हुई है. पूरा कुफरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटक बाहरी राज्यों से शिमला का रुख कर रहे हैं.

टूरिस्ट पहुंच रहे शिमला: बर्फ देखने की चाह लिए सैलानी भारी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं. कुफरी पहुंचे सैलानियों ने बर्फबारी में खूब इंज्वाय किया. पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने बर्फबारी के नजारों के बीच घुड़सवारी का भी मजा लिया. पर्यटकों का कहना है कि वह बर्फबारी देखकर बहुत खुश हैं. कुछ ऐसे भी सैलानी थे जिन्होंने पहली बार बर्फ देखी. ऐसे में वो ज्यादा उत्सुक नजर आए. वहीं, सैलानियों ने कहा कि यहां का मौसम बहुत सुहावना है और यहां के लोग यहां का खाना भी अच्छा है.

Tourists enjoying snowfall in Kufri
कुफरी आ रहे सैलानी

22 जनवरी तक मौसम रहेगा खराब: बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम फिर करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. इससे एक बार फिर ठंड का असर ज्यादा दिखाई देगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 18 से 22 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है.

इस साल कुछ देरी से शुरू हुई बर्फबारी: बर्फबारी से पर्यटन स्थल और अधिक मनोरम हो गए हैं. हालांकि इस साल बर्फबारी कुछ देरी से हुई है. नए साल पर जहां बर्फबारी देखने के लिए पर्यटक आए थे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा था. लेकिन अब बर्फबारी देखने की इच्छा सैलानियों की पूरी हो रही है. ऐसे में पर्यटक बहुत खुश हैं और लगातार पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. आप भी अगर बर्फबारी देखना चाहते हैं तो हिमाचल आने का प्लान बना लें.

Tourists enjoying snowfall in Kufri
कुफरी में पर्यटक कर रहे घुड़सवारी

प्रशासन की पर्यटकों के लिए अपील: खराब मौसम के चलते प्रशासन द्वारा पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वो सावधानी से यात्रा करें क्योंकि बर्फबारी से कई मार्गों पर चलना कठिन होगा. बर्फबारी की वजह से शिमला की अधिकांश सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है. हालांकि प्रशासन द्वारा सड़कों से बर्फ को हटवाया जा रहा है. ऐसे में सभी पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Tourists enjoying snowfall in Kufri
कुफरी में पर्यटक कर रहे मस्ती

ये भी पढ़ें: Snowfall in Kullu: बर्फबारी से बागवानों के खिले चेहरे, सेब के पेड़ों के लिए चिलिंग आवर्स पूरे होने की बढ़ी उम्मीद

कुफरी में पर्यटक कर रहे मस्ती

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही. प्रदेश के ऊपरी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं. ऐसे में पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी सोमवार को शहर के साथ सटे पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फबारी हुई है. पूरा कुफरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटक बाहरी राज्यों से शिमला का रुख कर रहे हैं.

टूरिस्ट पहुंच रहे शिमला: बर्फ देखने की चाह लिए सैलानी भारी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं. कुफरी पहुंचे सैलानियों ने बर्फबारी में खूब इंज्वाय किया. पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने बर्फबारी के नजारों के बीच घुड़सवारी का भी मजा लिया. पर्यटकों का कहना है कि वह बर्फबारी देखकर बहुत खुश हैं. कुछ ऐसे भी सैलानी थे जिन्होंने पहली बार बर्फ देखी. ऐसे में वो ज्यादा उत्सुक नजर आए. वहीं, सैलानियों ने कहा कि यहां का मौसम बहुत सुहावना है और यहां के लोग यहां का खाना भी अच्छा है.

Tourists enjoying snowfall in Kufri
कुफरी आ रहे सैलानी

22 जनवरी तक मौसम रहेगा खराब: बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम फिर करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. इससे एक बार फिर ठंड का असर ज्यादा दिखाई देगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 18 से 22 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है.

इस साल कुछ देरी से शुरू हुई बर्फबारी: बर्फबारी से पर्यटन स्थल और अधिक मनोरम हो गए हैं. हालांकि इस साल बर्फबारी कुछ देरी से हुई है. नए साल पर जहां बर्फबारी देखने के लिए पर्यटक आए थे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा था. लेकिन अब बर्फबारी देखने की इच्छा सैलानियों की पूरी हो रही है. ऐसे में पर्यटक बहुत खुश हैं और लगातार पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. आप भी अगर बर्फबारी देखना चाहते हैं तो हिमाचल आने का प्लान बना लें.

Tourists enjoying snowfall in Kufri
कुफरी में पर्यटक कर रहे घुड़सवारी

प्रशासन की पर्यटकों के लिए अपील: खराब मौसम के चलते प्रशासन द्वारा पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वो सावधानी से यात्रा करें क्योंकि बर्फबारी से कई मार्गों पर चलना कठिन होगा. बर्फबारी की वजह से शिमला की अधिकांश सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है. हालांकि प्रशासन द्वारा सड़कों से बर्फ को हटवाया जा रहा है. ऐसे में सभी पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Tourists enjoying snowfall in Kufri
कुफरी में पर्यटक कर रहे मस्ती

ये भी पढ़ें: Snowfall in Kullu: बर्फबारी से बागवानों के खिले चेहरे, सेब के पेड़ों के लिए चिलिंग आवर्स पूरे होने की बढ़ी उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.