चेन्नई : दुबई से एक विशेष उड़ान से चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कस्टम के अधिकारियों ने अलग-अलग लोगों से चार किलो जब्त किया है. कस्टम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि विमान में बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारी मुस्तैद हो गए.
जांच के दौरान अधिकारियों को छह यात्रियों की गतिविधियों पर संदेह हुआ. उनके पास से लगेज में कुछ भी नहीं मिला, इसलिए सभी को एक निजी कमरे में चेकिंग के लिए ले जाया गया. इस दौरान कपड़ों के अंदर से छिपा सोना मिला.
अधिकारियों ने 6 व्यक्तियों के पास से 1 करोड़ 39 लाख रुपये मूल्य का दो किलो 700 ग्राम सोना जब्त किया है. संदिग्धों की पहचान बरकत पाशा, चकला सरदार, जकुल अमिथ, सईद अहमद, मोहम्मद बैसुल और एडम के रूप में हुई.
पढ़ें- डीडीसी चुनाव में प्रचार अभियान में नहीं होगी रोक-टोक : मनोज सिन्हा
इसी तरह जब अधिकारियों ने दुबई से चेन्नई के लिए विशेष उड़ान की जांच की, तो विमान में एक सीट के नीचे दो पार्सल थे. अधिकारियों ने उस पार्सल में एक किलो 300 ग्राम सोना जब्त किया. इसकी कीमत लगभग 67 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है.