ETV Bharat / bharat

ताजमहल में गूंजा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, भीड़ ने सिरफिरे को दबोचा और कर दी धुनाई - Slogans of pakistan

शाहजहां के 367वें उर्स के तीसरे दिन मंगलवार शाम मुख्य मकबरा पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे युवक को भीड़ ने दबोच लिया. उसके बाद उसकी धुनाई कर दी.

ताजमहल
ताजमहल
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 10:41 PM IST

आगरा : मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स के तीसरे दिन मंगलवार शाम को मुख्य मकबरे पर अचानक एक युवक 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाता दिखा. जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने युवक को देखा, उसे दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. हंगामा होते ही सीआईएसएफ के जवान और एएसआई कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए और भीड़ ने युवक को जवानों के हवाले कर दिया. युवक फिरोजाबाद का बताया जा रहा है.

एएसआई के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई ने बताया कि सीआईएसएफ ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे युवक को हिरासत में लेने की सूचना दी है. इस बारे में सीआरपीएफ से पूरी जानकारी मांगी गई है. यह सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है. फिलहाल युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, उर्स में ताजमहल की फ्री एंट्री के चलते मंगलवार को भीड़ का रेला उमड़ पड़ा था. मंगलवार शाम करीब चार बजे भीड़ में शामिल एक युवक ने मुख्य मकबरा पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी कर रहे युवक को वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी. सीआईएसएफ जवानों ने जैसे-तैसे भीड़ से युवक को बचाया. इसकी जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी. सीआईएसएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया.

बता दें कि शाहजहां का उर्स हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह के 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है. इस वर्ष 27 फरवरी से शाहजहां का 367वां उर्स शुरू हो गया है. उर्स का मंगलवार को आखिरी दिन था. दोपहर करीब ढाई बजे ताजमहल के मुख्य मकबरे में स्थिति शाहजहां की कब्र पर सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द की मिसाल 1381 मीटर लंबी हिंदुस्तानी सतरंगी चादर चढ़ाई गई. इस दौरान ताजनगरी ही नहीं आसपास के तमाम शहरों से हजारों की संख्या में लोग ताजमहल पहुंचे. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर लंबी कतारें लगी हुईं थीं. ताजमहल के मुख्य मकबरे पर भी सैकड़ों की भीड़ थी.

आगरा : मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स के तीसरे दिन मंगलवार शाम को मुख्य मकबरे पर अचानक एक युवक 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाता दिखा. जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने युवक को देखा, उसे दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. हंगामा होते ही सीआईएसएफ के जवान और एएसआई कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए और भीड़ ने युवक को जवानों के हवाले कर दिया. युवक फिरोजाबाद का बताया जा रहा है.

एएसआई के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई ने बताया कि सीआईएसएफ ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे युवक को हिरासत में लेने की सूचना दी है. इस बारे में सीआरपीएफ से पूरी जानकारी मांगी गई है. यह सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है. फिलहाल युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, उर्स में ताजमहल की फ्री एंट्री के चलते मंगलवार को भीड़ का रेला उमड़ पड़ा था. मंगलवार शाम करीब चार बजे भीड़ में शामिल एक युवक ने मुख्य मकबरा पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी कर रहे युवक को वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी. सीआईएसएफ जवानों ने जैसे-तैसे भीड़ से युवक को बचाया. इसकी जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी. सीआईएसएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया.

बता दें कि शाहजहां का उर्स हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह के 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है. इस वर्ष 27 फरवरी से शाहजहां का 367वां उर्स शुरू हो गया है. उर्स का मंगलवार को आखिरी दिन था. दोपहर करीब ढाई बजे ताजमहल के मुख्य मकबरे में स्थिति शाहजहां की कब्र पर सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द की मिसाल 1381 मीटर लंबी हिंदुस्तानी सतरंगी चादर चढ़ाई गई. इस दौरान ताजनगरी ही नहीं आसपास के तमाम शहरों से हजारों की संख्या में लोग ताजमहल पहुंचे. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर लंबी कतारें लगी हुईं थीं. ताजमहल के मुख्य मकबरे पर भी सैकड़ों की भीड़ थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.