ETV Bharat / bharat

Rajasthan : नापाक हरकत, हनुमानगढ़ जंक्शन की दीवार पर लिखा खालिस्तान समर्थन में नारा, जांच में जुटी पुलिस - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन की दीवार पर अज्ञात आरोपी की ओर से 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखे गए. साथ ही एक वीडियो वायरल किया गया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Khalistan Slogans At Hanumangarh Junction
हनुमानगढ़ जंक्शन पर खालिस्तान के नारे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 6:04 PM IST

हनुमानगढ़ जंक्शन की दीवार पर लिखा खालिस्तान समर्थन में नारा.

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन की दीवार पर 'खालिस्तान जिंदाबाद SFJ’ के नारे लिखे हुए मिले हैं. इस घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और आनन-फानन में दीवार पर लिखे इस नारे को पुतवा दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज : रेलवे पुलिस अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि कार्यवाहक स्टेशन मास्टर जगतनारायण चौधरी ने बताया कि 24 अक्टूबर को रेलवे अस्पताल से पावर केबिन के पास वाली दीवार पर किसी ने खालिस्तान समर्थन में नारा लिखा है. इसकी सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया और आनन फानन में इसे पुतवा दिया गया. कार्यवाहक स्टेशन मास्टर की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही आसपास के थाना इलाकों में भी आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने अशांति और विद्रोह फैलाने की भावना से इस घटना को अंजाम दिया है.

पढ़ें. हरियाणा में कॉलेज की दीवारों पर लिखे मिले खालिस्तान जिंदाबाद और ब्राह्मण हरियाणा छोड़ो के नारे

एक वीडियो भी किया गया वायरल : दीवार पर नारा लिखने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया गया, जिसमें राजस्थान को खालिस्तान बनाने की बात कही गई है. साथ ही पीएम मोदी और राहुल गांधी को चेतावनी दी गई है. इस वीडिओ में 1984 के दंगों का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम भैरों सिंह शेखावत, शिवचरण माथुर और अमिताभ बच्चन का भी जिक्र किया गया है.

हनुमानगढ़ जंक्शन की दीवार पर लिखा खालिस्तान समर्थन में नारा.

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन की दीवार पर 'खालिस्तान जिंदाबाद SFJ’ के नारे लिखे हुए मिले हैं. इस घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और आनन-फानन में दीवार पर लिखे इस नारे को पुतवा दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज : रेलवे पुलिस अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि कार्यवाहक स्टेशन मास्टर जगतनारायण चौधरी ने बताया कि 24 अक्टूबर को रेलवे अस्पताल से पावर केबिन के पास वाली दीवार पर किसी ने खालिस्तान समर्थन में नारा लिखा है. इसकी सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया और आनन फानन में इसे पुतवा दिया गया. कार्यवाहक स्टेशन मास्टर की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही आसपास के थाना इलाकों में भी आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने अशांति और विद्रोह फैलाने की भावना से इस घटना को अंजाम दिया है.

पढ़ें. हरियाणा में कॉलेज की दीवारों पर लिखे मिले खालिस्तान जिंदाबाद और ब्राह्मण हरियाणा छोड़ो के नारे

एक वीडियो भी किया गया वायरल : दीवार पर नारा लिखने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया गया, जिसमें राजस्थान को खालिस्तान बनाने की बात कही गई है. साथ ही पीएम मोदी और राहुल गांधी को चेतावनी दी गई है. इस वीडिओ में 1984 के दंगों का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम भैरों सिंह शेखावत, शिवचरण माथुर और अमिताभ बच्चन का भी जिक्र किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.