ETV Bharat / bharat

सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या का मामला : आरोपी निहंग सरबजीत को 7 दिन की रिमांड - सोनीपत जिला कोर्ट ताजा समाचार

सिंघु बॉर्डर पर शख्स की बेरहमी से हत्या (Man murder case on Singhu border) के मामले में शनिवार को सोनीपत कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने आरोपी सरबजीत सिंह को 7 दिन की रिमांड (7 days remand for Sarabjit Singh) पर भेजा है.

Sarabjit
Sarabjit
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 3:21 PM IST

सोनीपत : सिंघु बॉर्डर पर शख्स की बेरहमी से हत्या के मामले में शनिवार को आरोपी सरबजीत सिंह की जिला कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने सरबजीत को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है. पुलिस ने कोर्ट से सरबजीत के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी. सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) किन्नी सिंगला की कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है. बता दें कि इस मामले में सरबजीत सिंह नाम के निंहग सिख का नाम सामने आया था.

सरबजीत सिंह ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. जानकारी ये भी है कि उसने कबूल किया है कि उसी ने युवक की कलाई और पैर काटे थे. युवक के मरने के बाद उसके शव को भी टांग दिया था. गौरतलब है कि गुरुवार देर रात दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहीं, जब शुक्रवार की सुबह आंदोलनकारियों ने मुख्य मंच के पास युवक का शव लटका देखा, तो हड़कंप मच गया.

इस घटना के बारे में संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि, 'हमें जानकारी मिली है कि सिंधु मोर्चा पर पंजाब के एक व्यक्ति जिसका नाम लखबीर सिंह, पुत्र दर्शन सिंह का अंग भंग कर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के लिए घटनास्थल के एक निहंग समूह/ग्रुप ने जिम्मेदारी ली है, और यह कहा है कि ऐसा उस व्यक्ति द्वारा सरबलोह ग्रंथ की बेअदबी करने की कोशिश की गई है. खबर है कि ये मृतक उसी समूह/ग्रुप के साथ पिछले कुछ समय से था.'

शुरू से समझिए पूरा मामला

गुरुवार को सिंघू बॉर्डर पर 35 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप निहंगों (Nihangs killed man Singhu Border) पर लगा है. इस पूरे मामले में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral man death on Singhu border) हो रहे हैं. एक वीडियो में निहंग दावा कर रहे हैं कि इस शख्स को साजिश के तहत यहां भेजा गया था. जिसने भी इसको भेजा पूरी ट्रेनिंग के साथ भेजा था.

वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि शख्स ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी करने की कोशिश की. जैसे ही निहंगों को इसका पता चला तो उन्होंने शख्स को पकड़ लिया. घसीटते हुए निहंग शख्स को मंच के पास ले गए. जहां निहंगों ने शख्स से पूछताछ की. शख्स से पूछा गया कि उसे किसने भेजा, कितने रुपये दिए और उसके गांव का नाम क्या है. खबर है कि इस दौरान निहंगों ने शख्स का हाथ कलाई से काट दिया. निहंगों ने शख्स का पैर भी काटा. वीडियो में निहंग इसका दावा भी करते सुनाई दे रहे हैं.

पढ़ेंः कौन हैं निहंग, उनके इतिहास पर एक नजर

सोनीपत : सिंघु बॉर्डर पर शख्स की बेरहमी से हत्या के मामले में शनिवार को आरोपी सरबजीत सिंह की जिला कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने सरबजीत को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है. पुलिस ने कोर्ट से सरबजीत के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी. सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) किन्नी सिंगला की कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है. बता दें कि इस मामले में सरबजीत सिंह नाम के निंहग सिख का नाम सामने आया था.

सरबजीत सिंह ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. जानकारी ये भी है कि उसने कबूल किया है कि उसी ने युवक की कलाई और पैर काटे थे. युवक के मरने के बाद उसके शव को भी टांग दिया था. गौरतलब है कि गुरुवार देर रात दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहीं, जब शुक्रवार की सुबह आंदोलनकारियों ने मुख्य मंच के पास युवक का शव लटका देखा, तो हड़कंप मच गया.

इस घटना के बारे में संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि, 'हमें जानकारी मिली है कि सिंधु मोर्चा पर पंजाब के एक व्यक्ति जिसका नाम लखबीर सिंह, पुत्र दर्शन सिंह का अंग भंग कर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के लिए घटनास्थल के एक निहंग समूह/ग्रुप ने जिम्मेदारी ली है, और यह कहा है कि ऐसा उस व्यक्ति द्वारा सरबलोह ग्रंथ की बेअदबी करने की कोशिश की गई है. खबर है कि ये मृतक उसी समूह/ग्रुप के साथ पिछले कुछ समय से था.'

शुरू से समझिए पूरा मामला

गुरुवार को सिंघू बॉर्डर पर 35 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप निहंगों (Nihangs killed man Singhu Border) पर लगा है. इस पूरे मामले में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral man death on Singhu border) हो रहे हैं. एक वीडियो में निहंग दावा कर रहे हैं कि इस शख्स को साजिश के तहत यहां भेजा गया था. जिसने भी इसको भेजा पूरी ट्रेनिंग के साथ भेजा था.

वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि शख्स ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी करने की कोशिश की. जैसे ही निहंगों को इसका पता चला तो उन्होंने शख्स को पकड़ लिया. घसीटते हुए निहंग शख्स को मंच के पास ले गए. जहां निहंगों ने शख्स से पूछताछ की. शख्स से पूछा गया कि उसे किसने भेजा, कितने रुपये दिए और उसके गांव का नाम क्या है. खबर है कि इस दौरान निहंगों ने शख्स का हाथ कलाई से काट दिया. निहंगों ने शख्स का पैर भी काटा. वीडियो में निहंग इसका दावा भी करते सुनाई दे रहे हैं.

पढ़ेंः कौन हैं निहंग, उनके इतिहास पर एक नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.