गढ़चिरौली : गढ़चिरौली के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां कोरोना मरीजों के शवों की अदला-बदली हो गई. घटना का पता तब चला जब मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले शव का चेहरा देखा.
इसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली शहर के पास विसापुर के राघोबाजी भोयार की जिला अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी.
इसकी जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. शव को दाह संस्कार के लिए लाने के बाद उन्होंने अंतिम दर्शन के लिए जैसे ही कपड़ा हटाया हैरान रह गए.
शव राघोबाजी का नहीं था. इसके बाद परिजन अपने मरीज के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रशासन से इसकी शिकायत की. जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि राघोबाजी के शव को सिरोंचा भेज दिया गया है. इसके बाद शव को वापस मंगवाकर मृतक के परिजनाें काे सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश : मां ने अपने दाे बच्चाें के साथ की खुदकुशी
मृतक के परिजनाें ने अस्पताल प्रशासन पर घाेर लापरवाही का आराेप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है.