ETV Bharat / bharat

MP: दारुबाज बंदर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, पैग लगाकर आया था सुर्खियों में - Shivpuri Forest department rescue monkey

शिवपुरी जिले के करैरा तहसील से हाल ही में एक मनचले बंदर के शराब पीने का वीडियो सामने आया था. (Shivpuri drunken monkey rescue) उस बंदर को अब वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है. आसपास के लोगों की मानें तो वह पिछले 15 दिनों से इस बंदर के आतंक से परेशान थे. बंदर कभी किसी बाइक के पीछे पड़ जाता तो कभी सड़क से निकल रहे राहगीर पर हमला बोल देता था.

Shivpuri drunken monkey
वन विभाग की गिरफ्त में शराबी बंदर
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 8:24 PM IST

शिवपुरी। जिले के करैरा तहसील के जुझाई रोड़ पर आतंक मचाने वाले मनचले बंदर को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है.(Shivpuri drunken monkey rescue) प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मनचले बंदर को पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम को मनचले बंदर ने खूब परेशान किया. कई घंटों के प्रयास के बाद मनचले बंदर वन अमले की टीम की पकड़ में आ ही गया. रेंजर अनुराग तिवारी का कहना है कि, बंदर को ले जाकर नेशनल पार्क की सीमा में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा.

शराब पीकर आया था सुर्खियों में: हाल ही में मनचला बंदर शाराब पी कर सुर्खियों में आया था. ग्राम जुझाई रोड में दो युवक शराब पी रहे थे. इस दौरान यह मनचला बंदर पहुंच गया था. उन्हें काटने का भय दिखा कर भगा दिया था. इसके बाद बंदर शराब से भरे गिलास को उठाकर पीने लगा था. शराब से भरे पूरे गिलास को गटकने के बाद मनचले बंदर ने नमकीन के पैकेट को फाड़कर नमकीन खाने का भी लुत्फ उठाया. कुछ लोगों ने मनचले बंदर का शराब पीते का वीडियो भी बना लिया था. जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुआ था.

वन विभाग की गिरफ्त में शराबी बंदर

दारूबाज बंदर! देखिए चखने के साथ कैसे लगाता है शराब के पैग [Video]

क्षेत्र की जनता थी परेशान: क्षेत्रीय लोगों की माने तो मनचले बंदर की हरकतों से लोग काफी परेशान थे. यह बंदर 15 दिन पूर्व कहीं से आ गया था. जिसके बाद यह बंदर जुझाई रोड पर रहने लगा था. यह कभी भी सड़क पर मोटरसाइकिल सवार के पीछे पड़ जाता है. कभी इस मार्ग से पैदल गुजरने वाले राहगीरों पर भी हमला बोल देता है. इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इस बंदर की हरकतों से काफी परेशान हो चुके थे. ग्रामीणों की माने तो अब तक यह बंदर 40 लोगों को काट भी चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि, यह बंदर दिमागी संतुलन खो चुका है. इसलिए ऐसी हरकतों को अंजाम देता है. फिलहाल बंदर के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

शिवपुरी। जिले के करैरा तहसील के जुझाई रोड़ पर आतंक मचाने वाले मनचले बंदर को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है.(Shivpuri drunken monkey rescue) प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मनचले बंदर को पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम को मनचले बंदर ने खूब परेशान किया. कई घंटों के प्रयास के बाद मनचले बंदर वन अमले की टीम की पकड़ में आ ही गया. रेंजर अनुराग तिवारी का कहना है कि, बंदर को ले जाकर नेशनल पार्क की सीमा में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा.

शराब पीकर आया था सुर्खियों में: हाल ही में मनचला बंदर शाराब पी कर सुर्खियों में आया था. ग्राम जुझाई रोड में दो युवक शराब पी रहे थे. इस दौरान यह मनचला बंदर पहुंच गया था. उन्हें काटने का भय दिखा कर भगा दिया था. इसके बाद बंदर शराब से भरे गिलास को उठाकर पीने लगा था. शराब से भरे पूरे गिलास को गटकने के बाद मनचले बंदर ने नमकीन के पैकेट को फाड़कर नमकीन खाने का भी लुत्फ उठाया. कुछ लोगों ने मनचले बंदर का शराब पीते का वीडियो भी बना लिया था. जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुआ था.

वन विभाग की गिरफ्त में शराबी बंदर

दारूबाज बंदर! देखिए चखने के साथ कैसे लगाता है शराब के पैग [Video]

क्षेत्र की जनता थी परेशान: क्षेत्रीय लोगों की माने तो मनचले बंदर की हरकतों से लोग काफी परेशान थे. यह बंदर 15 दिन पूर्व कहीं से आ गया था. जिसके बाद यह बंदर जुझाई रोड पर रहने लगा था. यह कभी भी सड़क पर मोटरसाइकिल सवार के पीछे पड़ जाता है. कभी इस मार्ग से पैदल गुजरने वाले राहगीरों पर भी हमला बोल देता है. इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इस बंदर की हरकतों से काफी परेशान हो चुके थे. ग्रामीणों की माने तो अब तक यह बंदर 40 लोगों को काट भी चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि, यह बंदर दिमागी संतुलन खो चुका है. इसलिए ऐसी हरकतों को अंजाम देता है. फिलहाल बंदर के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.