ETV Bharat / bharat

उज्जैन में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, मुस्लिम युवक ने स्थापित की मां दुर्गा की प्रतिमा, विधि-विधान से करता है पूजा

एक तरफ प्रदेश में गरबे को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों के आने पर रोक लगाई है, जिसको लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. वहीं इसके उलट उज्जैन में गंगा जमुनी तहजीब देखने मिली. यहां तराना तहसील के एक गांव में एक मुस्लिम युवक ने खुद के खर्च पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है. muslim men sthapit maa durga pratima in nainavad, ujjain muslim man all arrangements own expense, muslim men worships maa durga

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 10:11 PM IST

muslim men sthapit maa durga pratima in Ujjain
उज्जैन मुस्लिम युवक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित

उज्जैन। इस समय देश प्रदेश हर जगह से नवरात्रि पर्व को लेकर कई तरह की खबरें देखने मिल रही है. इसी तरह उज्जैन के तराना तहसील के नैनावत गांव में नवरात्रि पर्व का खासा महत्व है, लोग बहुत ही उल्लास से इस पर्व को मनाते हैं. वहीं जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ग्राम नैनावद में एक मुस्लिम युवक ने दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है. इस युवक ने खुद के खर्च पर दुर्गा पांडाल बनाया जो समाज में भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है. muslim men sthapit maa durga pratima in nainavad, ujjain muslim man all arrangements own expense

उज्जैन मुस्लिम युवक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित

एक लाख खर्च कर आबिद ने स्थापित की दुर्गा प्रतिमा: उज्जैन के तराना में ग्राम नैनावद के आबिद भाई ने एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च कर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की और भव्य पंडाल बनवाया. इस पंडाल में प्रतिदिन आरती और गरबे का आयोजन हो रहा है. आबिद भाई नवरात्रि में मां की आराधना में लगे हुए हैं. नंगे पैर रहकर व्रत कर रहे हैं. दोनों समय विधि विधान से पूजन अर्चना भी कर रहे हैं.

muslim men sthapit maa durga pratima in Ujjain
उज्जैन मुस्लिम युवक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित

Shardiya Navratri 2022: महाष्टमी पर कलेक्टर ने माता को चढ़ाई मदिरा, जानिए क्या है मान्यता

हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं दिवाई और ईद: यहां धर्म के बंधनों से परे हिंदू मुस्लिम सभी नवरात्रि के पर्व को उल्लासपूर्ण ढंग से मना रहे हैं. इस क्षेत्र के हिंदुओं की दीवाली कभी मुस्लिमों के बिना नहीं मनाई जाती और मुस्लिमों की ईद भी हिंदुओं के बिना अधूरी रहती है. इस समय देश में हिंदू-मुस्लिम का जो जहर लोगों के दिमाग में बोया जा रहा है, उसका एक अंश भी फिलहाल इस नवरात्रि में यहां नहीं दिख रहा है. ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि चंदरसिंह देवड़ा ने बताया कि आबिद भाई के खर्च पर यहां नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. वे स्वयं विधि विधान से मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं. सभी लोग यहां इकट्ठा होकर मां की आराधना कर रहे हैं. (muslim men sthapit maa durga pratima in nainavad) (ujjain muslim man all arrangements own expense) (muslim men worships maa durga)

उज्जैन। इस समय देश प्रदेश हर जगह से नवरात्रि पर्व को लेकर कई तरह की खबरें देखने मिल रही है. इसी तरह उज्जैन के तराना तहसील के नैनावत गांव में नवरात्रि पर्व का खासा महत्व है, लोग बहुत ही उल्लास से इस पर्व को मनाते हैं. वहीं जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ग्राम नैनावद में एक मुस्लिम युवक ने दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है. इस युवक ने खुद के खर्च पर दुर्गा पांडाल बनाया जो समाज में भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है. muslim men sthapit maa durga pratima in nainavad, ujjain muslim man all arrangements own expense

उज्जैन मुस्लिम युवक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित

एक लाख खर्च कर आबिद ने स्थापित की दुर्गा प्रतिमा: उज्जैन के तराना में ग्राम नैनावद के आबिद भाई ने एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च कर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की और भव्य पंडाल बनवाया. इस पंडाल में प्रतिदिन आरती और गरबे का आयोजन हो रहा है. आबिद भाई नवरात्रि में मां की आराधना में लगे हुए हैं. नंगे पैर रहकर व्रत कर रहे हैं. दोनों समय विधि विधान से पूजन अर्चना भी कर रहे हैं.

muslim men sthapit maa durga pratima in Ujjain
उज्जैन मुस्लिम युवक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित

Shardiya Navratri 2022: महाष्टमी पर कलेक्टर ने माता को चढ़ाई मदिरा, जानिए क्या है मान्यता

हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं दिवाई और ईद: यहां धर्म के बंधनों से परे हिंदू मुस्लिम सभी नवरात्रि के पर्व को उल्लासपूर्ण ढंग से मना रहे हैं. इस क्षेत्र के हिंदुओं की दीवाली कभी मुस्लिमों के बिना नहीं मनाई जाती और मुस्लिमों की ईद भी हिंदुओं के बिना अधूरी रहती है. इस समय देश में हिंदू-मुस्लिम का जो जहर लोगों के दिमाग में बोया जा रहा है, उसका एक अंश भी फिलहाल इस नवरात्रि में यहां नहीं दिख रहा है. ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि चंदरसिंह देवड़ा ने बताया कि आबिद भाई के खर्च पर यहां नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. वे स्वयं विधि विधान से मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं. सभी लोग यहां इकट्ठा होकर मां की आराधना कर रहे हैं. (muslim men sthapit maa durga pratima in nainavad) (ujjain muslim man all arrangements own expense) (muslim men worships maa durga)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.