ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम बोले- तेजी से गलत हाथों में जा रहा किसान आंदोलन - हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. शांता कुमार ने कहा कि आंदोलन का अगला दौर नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि कृषि कानून किसानों के पक्ष में है. स्वार्थ वाले लोग इस तरह के आंदोलन शुरु करते हैं.

ex cm shanta kumar on new farm laws
पूर्व सीएम ने दिया बयान
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:10 AM IST

पालमपुरः हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. शांता कुमार ने कहा कि आंदोलन का अगला दौर नाजुक मोड़ में पहुंच गया है. कुछ गलत तत्व आंदोलन में शमिल हो गए हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि कृषि कानून किसानों के पक्ष में है. स्वार्थ वाले लोग इस तरह के आंदोलन शुरु करते हैं. सरकार के आश्वासन के बाद भी किसान आंदोलन तेज होता जा रहा है, यह दुर्भाग्य की बात है. कुछ दिन पहले ही शाहीन बाग में 100 दिन धरना चला था. फिर एक नाजुक दौर आया, जिसके बाद क्या हुआ सबने देखा.

पूर्व सीएम ने दिया बयान

किसान अपने उत्पाद देश भर में कहीं भी बेच सकेंगे

शांता कुमार ने कहा कि नए कानून से किसान अपने उत्पाद देश भर में कहीं भी बेच सकेंगे और इससे आढ़तियों की आय बहुत कम हो जाएगी. यही कारण है कि बिचौलिए लोगों को धरने पर बैठने के लिए खाना, कंबल, रजाई और रुपये दे रहे हैं. कुछ बिचौलिए, कमीशन एजेंट और राजनीतिक नेता इस आंदोलन को चला रहे हैं.

पढ़ें: आंदोलन का 19वां दिन : देशव्यापी प्रदर्शन के बीच भूख हड़ताल करेंगे किसान नेता

गलत हाथों में जा रहा है आंदोलन

आंदोलन का नेतृत्व अब खेत में काम करने वाले किसानों के हाथ में नहीं है. यह आंदोलन तेजी से गलत हाथों में जा रहा है. उन्होंने किसानों और सरकार को ऐसे तत्वों से बचने और सावधान रहने की सलाह दी है.

पालमपुरः हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. शांता कुमार ने कहा कि आंदोलन का अगला दौर नाजुक मोड़ में पहुंच गया है. कुछ गलत तत्व आंदोलन में शमिल हो गए हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि कृषि कानून किसानों के पक्ष में है. स्वार्थ वाले लोग इस तरह के आंदोलन शुरु करते हैं. सरकार के आश्वासन के बाद भी किसान आंदोलन तेज होता जा रहा है, यह दुर्भाग्य की बात है. कुछ दिन पहले ही शाहीन बाग में 100 दिन धरना चला था. फिर एक नाजुक दौर आया, जिसके बाद क्या हुआ सबने देखा.

पूर्व सीएम ने दिया बयान

किसान अपने उत्पाद देश भर में कहीं भी बेच सकेंगे

शांता कुमार ने कहा कि नए कानून से किसान अपने उत्पाद देश भर में कहीं भी बेच सकेंगे और इससे आढ़तियों की आय बहुत कम हो जाएगी. यही कारण है कि बिचौलिए लोगों को धरने पर बैठने के लिए खाना, कंबल, रजाई और रुपये दे रहे हैं. कुछ बिचौलिए, कमीशन एजेंट और राजनीतिक नेता इस आंदोलन को चला रहे हैं.

पढ़ें: आंदोलन का 19वां दिन : देशव्यापी प्रदर्शन के बीच भूख हड़ताल करेंगे किसान नेता

गलत हाथों में जा रहा है आंदोलन

आंदोलन का नेतृत्व अब खेत में काम करने वाले किसानों के हाथ में नहीं है. यह आंदोलन तेजी से गलत हाथों में जा रहा है. उन्होंने किसानों और सरकार को ऐसे तत्वों से बचने और सावधान रहने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.