हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद शहर में गुरुवार को एक बेकरी में कथित तौर पर गैस रिसाव के कारण आग लगने से 15 श्रमिक घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब श्रमिकों का एक समूह अपने काम में व्यस्त था. पुलिस ने कहा कि पाइप से गैस रिसाव के कारण आग लग गई.
-
#WATCH | 12 people were injured in fire due to domestic gas pipeline leak in RGIA PS limits in Telangana's Rangareddy pic.twitter.com/6274TNs0hq
— ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | 12 people were injured in fire due to domestic gas pipeline leak in RGIA PS limits in Telangana's Rangareddy pic.twitter.com/6274TNs0hq
— ANI (@ANI) December 14, 2023#WATCH | 12 people were injured in fire due to domestic gas pipeline leak in RGIA PS limits in Telangana's Rangareddy pic.twitter.com/6274TNs0hq
— ANI (@ANI) December 14, 2023
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों में से 10 को कंचनबाग के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है और पांच अन्य का शमशाबाद स्थित एक अन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.
बता दें कि एक महीने पहले हैदराबाद के नामपल्ली में 13 नवंबर को एक अपार्टमेंट में आग लग जाने से नौ व्यक्तियों की मौत हो गई थी. वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों और बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने बताया था कि बिल्डिंग के मालिक ने 150 से अधिक केमिकल ड्रम स्टोर करके रखे थे.
ये भी पढ़ें - सूरत की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 7 मजदूरों की मौत, कंपनी ने किया मुआवजे का एलान