ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में एक बेकरी में आग लगने से 15 श्रमिक घायल

तेलंगाना के हैदराबाद में एक बेकरी में गैस रिसाव के कारण आग लगने से 15 श्रमिक घायल हो गये. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अफसरों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है. Fire in Bakery shop in hyderabad, workers injured in fire, fire at bakery in Hyderabad

Fire in Bakery shop in hyderabad
हैदराबाद में एक बेकरी में आग
author img

By PTI

Published : Dec 14, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 7:13 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद शहर में गुरुवार को एक बेकरी में कथित तौर पर गैस रिसाव के कारण आग लगने से 15 श्रमिक घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब श्रमिकों का एक समूह अपने काम में व्यस्त था. पुलिस ने कहा कि पाइप से गैस रिसाव के कारण आग लग गई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों में से 10 को कंचनबाग के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है और पांच अन्य का शमशाबाद स्थित एक अन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.

बता दें कि एक महीने पहले हैदराबाद के नामपल्ली में 13 नवंबर को एक अपार्टमेंट में आग लग जाने से नौ व्यक्तियों की मौत हो गई थी. वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों और बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने बताया था कि बिल्डिंग के मालिक ने 150 से अधिक केमिकल ड्रम स्टोर करके रखे थे.

ये भी पढ़ें - सूरत की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 7 मजदूरों की मौत, कंपनी ने किया मुआवजे का एलान

हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद शहर में गुरुवार को एक बेकरी में कथित तौर पर गैस रिसाव के कारण आग लगने से 15 श्रमिक घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब श्रमिकों का एक समूह अपने काम में व्यस्त था. पुलिस ने कहा कि पाइप से गैस रिसाव के कारण आग लग गई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों में से 10 को कंचनबाग के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है और पांच अन्य का शमशाबाद स्थित एक अन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.

बता दें कि एक महीने पहले हैदराबाद के नामपल्ली में 13 नवंबर को एक अपार्टमेंट में आग लग जाने से नौ व्यक्तियों की मौत हो गई थी. वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों और बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने बताया था कि बिल्डिंग के मालिक ने 150 से अधिक केमिकल ड्रम स्टोर करके रखे थे.

ये भी पढ़ें - सूरत की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 7 मजदूरों की मौत, कंपनी ने किया मुआवजे का एलान

Last Updated : Dec 14, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.