ETV Bharat / bharat

Road Accident in Karnataka: 'अग्निवीर' बनने जा रहा शख्स सड़क हादसे में घायल, गंभीर, हादसे में पांच की मौत - Five died in Dharwad Karnataka

कर्नाटक में एनएच-4 पर हुए एक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. यह घटना धारवाड़ जिले की बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि एक युवक का अग्निवीर योजना में चयन होने पर दोस्त और रिश्तेदार उसको विदा करने जा रहे थे. तभी उनकी कार लॉरी से जा टकराई. हादसे में एक पैदल यात्री की भी मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Karnataka NH 4 accident
Karnataka NH 4 accident
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 9:35 AM IST

धारवाड़: कर्नाटक के धारवाड़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर तेगुरा गांव के पास कार की लॉरी (ट्रक) की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि अन्य चार लोग घालय हुए हैं. जानकारी मिली है कि कार में सवार लोग बेलगाम जिले के कित्तूर तालुक के औरदी गांव के रहने वाले थे.

हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार अग्निवीर (सेना) में चयनित हुए अपने दोस्त को विदा करने जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने लॉरी (ट्रक) को पीछे से टक्कर मार दी. उसके बाद उसके बगल में चल रहे एक पैदल राहगीर को टक्कर मार दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

मृतकों की पहचान धारवाड़ हेब्बल्ली के महंतेश मुद्दोजी (40), बसवराज नरगुंडा (35), नागप्पा मुद्दोजी (29), श्रीकुमार और पैदल यात्री इरन्ना रामनगौदर (35) के रूप में हुई है. एसपी लोकेश जगलसर ने बताया कि एक राहगीर समेत कुल पांच लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- Minister Surendra Yadav: नीतीश के मंत्री ने सेना पर दिया विवादित बयान- अग्निवीरों को '@#%$' कह डाला!

एसपी लोकेश जगलसर ने बताया कि इस हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं, जिनके नाम श्रवणकुमार नरगुंडा, मदिवलप्पा अलनावारा, प्रकाश गौड़ा और मंजूनाथ मुद्दोजी हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में मंजूनाथ मुद्दोजी का अग्निवीर योजना में चयन हो गया है. ऐसे में सभी दोस्त और रिश्तेदार मंजूनाथ मुद्दोजी को बेलगाम से हुबली छोड़ने जा रहे थे. हादसे के बाद गरगा थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है. मंजूनाथ मुद्दोजी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

धारवाड़: कर्नाटक के धारवाड़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर तेगुरा गांव के पास कार की लॉरी (ट्रक) की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि अन्य चार लोग घालय हुए हैं. जानकारी मिली है कि कार में सवार लोग बेलगाम जिले के कित्तूर तालुक के औरदी गांव के रहने वाले थे.

हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार अग्निवीर (सेना) में चयनित हुए अपने दोस्त को विदा करने जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने लॉरी (ट्रक) को पीछे से टक्कर मार दी. उसके बाद उसके बगल में चल रहे एक पैदल राहगीर को टक्कर मार दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

मृतकों की पहचान धारवाड़ हेब्बल्ली के महंतेश मुद्दोजी (40), बसवराज नरगुंडा (35), नागप्पा मुद्दोजी (29), श्रीकुमार और पैदल यात्री इरन्ना रामनगौदर (35) के रूप में हुई है. एसपी लोकेश जगलसर ने बताया कि एक राहगीर समेत कुल पांच लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- Minister Surendra Yadav: नीतीश के मंत्री ने सेना पर दिया विवादित बयान- अग्निवीरों को '@#%$' कह डाला!

एसपी लोकेश जगलसर ने बताया कि इस हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं, जिनके नाम श्रवणकुमार नरगुंडा, मदिवलप्पा अलनावारा, प्रकाश गौड़ा और मंजूनाथ मुद्दोजी हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में मंजूनाथ मुद्दोजी का अग्निवीर योजना में चयन हो गया है. ऐसे में सभी दोस्त और रिश्तेदार मंजूनाथ मुद्दोजी को बेलगाम से हुबली छोड़ने जा रहे थे. हादसे के बाद गरगा थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है. मंजूनाथ मुद्दोजी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.