श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके से जैश ए मोहम्मद संगठन के सात आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने यह भी दावा किया है कि उसने छह युवाओं को आतंकवादी रैंक में शामिल होने से रोका है.
कई छापेमारी में अवंतीपोरा पुलिस ने छह युवाओं को पकड़ा, जो आतंकवादी रैंक में शामिल होने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने एक बयान में कहा कि वे आतंकवादी सहयोगियों और आतंकवादियों द्वारा अपने रैंक में शामिल होने के लिए प्रेरित थे.
पुलिस के अनुसार युवकों की पहचान गुलाम मोहम्मद, मुफीज अहमद जरगर, सैफुल्ला अहमद शाह, गुलाब बाग, लियाकत अहमद खांडे, शोएब अहमद भट और बिलाल अहमद के रूप में हुई है.
पढ़ें - CWUR रैंकिंग : भारतीय शिक्षण संस्थानों में जादवपुर विवि का 18वां स्थान
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उक्त गुमराह युवकों को पाकिस्तान स्थित कमांडरों द्वारा आतंकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया था और उन्हें अवंतीपोरा और त्राल क्षेत्र में अपने जमीनी कैडर के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए कहा था.