श्रीगनर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने चार आईईडी (Improvised Explosive Devices) बरामद किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर जिले में घेराबंदी कर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान ये आईईडी बरामद किए गए. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जिले के त्रेहगाम क्षेत्र अंतर्गत नादरनाग अवूरा (Nadernagh Avoora) में चलाया गया.
उन्होंने बताया कि विस्फोटक उपकरणों को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है. उधर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक पुलिसकर्मी से राइफल छीनने का भी मामला सामने आया है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी
घटना दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम की है. रविवार दोपहर आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल मुदासिर अहमद से एके-47 राइफल छीन ली. अहमद कुलगाम के देवसर इलाके का निवासी है. वह वानपोह पुलिस स्टेशन में तैनात है.