शोपियां: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है. इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना पर अभियान चलाया गया है. यह अभियान शनिवार देर रात शुरू किया गया. फिलहाल आतंकियों के ठिकाने के बारे में पता नहीं चल पाया है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.
जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सोगन इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से तलाशी अभियान शुरू किया गया है. बीती रात सुरक्षाबलों ने अंधेरा होने के कारण गांव में फ्लड लाइट लगाकर तलाशी अभियान शुरू चलाया.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाबंदियां हटीं, सामान्य गतिविधियां बहाल