ETV Bharat / bharat

Jagdalpur: सीएसपी और कांग्रेस नेता के बीच हाथापाई, तमाचा जड़ने का भी आरोप - इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा

जगदलपुर सीएसपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई के बाद माहौल गरमा गया है. कांग्रेस के बड़े नेताओं के एसपी ऑफिस में घंटों मीटिंग के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. कांग्रेस के कई कार्यकर्ता एसपी ऑफिस के बाहर डेरा जमाए हुए हैं और सीएसपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Scuffle between Congress leader and IPS
सीएसपी ने कांग्रेस नेता को जड़ा तमाचा
author img

By

Published : May 2, 2023, 6:42 PM IST

Updated : May 2, 2023, 8:44 PM IST

सीएसपी ने कांग्रेस नेता को जड़ा तमाचा

जगदलपुर: कोतवाली थाने में मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बस्तर में तैनात सीएसपी आईपीएस विकास कुमार की कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हाथापाई हो गई. अधिकारी पर कांग्रेस कार्यकर्ता को लात मारने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं. खबर फैलते ही शहर के कोतवाली थाने में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर बवाल काटा. हंगामा करते हुए कार्यकर्ताओं ने सीएसपी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. हंगामे की खबर पर कोतवाली थाने में आसपास के टीआई भी पहुंच गए.

बड़े नेताओं ने एसपी ऑफिस में जमाया डेरा: घटना की जानकारी लगते ही इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा और विधायक रेखचंद जैन के साथ ही पूर्व महापौर, निगम अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे. नेताओं की एसपी से बंद कमरे में घंटों बातचीत की. एसपी कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता जमें हैं तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात है.

कार्यकर्ता को मारा लात: पीड़ित कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बताया कि "वे अपने काम से कोतवाली थाने पहुंचा था. इसी दौरान सीएसपी विकास कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने गुटखा खाने की बात को लेकर मुझे लात मार दिया." इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी कांग्रेस के सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य को दी.

यह भी पढ़ें: IPL Betting: मोबाइल दुकान में पंजाब चेन्नई की टीम पर लग रहा था दांव, ऐसे पहुंची पुलिस

नेता ने की अधिकारी पर कार्रवाई की मांग: सुशील मौर्य जानकारी लगने पर कोतवाली थाने पहुंचे और सीएसपी विकास कुमार से बातचीत की. सुशील मौर्य ने कहा कि "मैंने उनसे सिर्फ इतना पूछा कि आपने कांग्रेस के कार्यकर्ता पर लात क्यों उठाया. इतने में सीएसपी ने गाली गलौज करते हुए कोतवाली थाने के चेंबर में ही तमाचा जड़ दिया." घटना को लेकर सुशील मौर्य जगदलपुर सीएसपी के ऊपर कार्रवाई की बात पर अड़े हैं.

एसपी ने दिए जांच के आदेश: जगदलपुर एसपी से मुलाकात करने के बाद इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि "कांग्रेसियों के ऊपर घटी घटना में एक पक्ष की जानकारी मिल गई है. उन्होंने निष्पक्ष जांच करने की बात कही है. जांच की जिम्मेदारी ASP निवेदिता पॉल को दी गई है. जांच के बाद ही आगे का काम किया जाएगा."

जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई: बस्तर एएसपी निवेदिता पाल ने बताया कि "कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आवेदन दिया है कि सीएसपी ने एक कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया है. यह घटना कोतवाली थाना के भीतर घटा है. थाना परिसर और थाने के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. 3 दिनों के भीतर इन कैमरों के फुटेज चेक करके जांच किया जाएगा. जांच के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

सीएसपी ने कांग्रेस नेता को जड़ा तमाचा

जगदलपुर: कोतवाली थाने में मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बस्तर में तैनात सीएसपी आईपीएस विकास कुमार की कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हाथापाई हो गई. अधिकारी पर कांग्रेस कार्यकर्ता को लात मारने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं. खबर फैलते ही शहर के कोतवाली थाने में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर बवाल काटा. हंगामा करते हुए कार्यकर्ताओं ने सीएसपी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. हंगामे की खबर पर कोतवाली थाने में आसपास के टीआई भी पहुंच गए.

बड़े नेताओं ने एसपी ऑफिस में जमाया डेरा: घटना की जानकारी लगते ही इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा और विधायक रेखचंद जैन के साथ ही पूर्व महापौर, निगम अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे. नेताओं की एसपी से बंद कमरे में घंटों बातचीत की. एसपी कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता जमें हैं तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात है.

कार्यकर्ता को मारा लात: पीड़ित कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बताया कि "वे अपने काम से कोतवाली थाने पहुंचा था. इसी दौरान सीएसपी विकास कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने गुटखा खाने की बात को लेकर मुझे लात मार दिया." इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी कांग्रेस के सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य को दी.

यह भी पढ़ें: IPL Betting: मोबाइल दुकान में पंजाब चेन्नई की टीम पर लग रहा था दांव, ऐसे पहुंची पुलिस

नेता ने की अधिकारी पर कार्रवाई की मांग: सुशील मौर्य जानकारी लगने पर कोतवाली थाने पहुंचे और सीएसपी विकास कुमार से बातचीत की. सुशील मौर्य ने कहा कि "मैंने उनसे सिर्फ इतना पूछा कि आपने कांग्रेस के कार्यकर्ता पर लात क्यों उठाया. इतने में सीएसपी ने गाली गलौज करते हुए कोतवाली थाने के चेंबर में ही तमाचा जड़ दिया." घटना को लेकर सुशील मौर्य जगदलपुर सीएसपी के ऊपर कार्रवाई की बात पर अड़े हैं.

एसपी ने दिए जांच के आदेश: जगदलपुर एसपी से मुलाकात करने के बाद इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि "कांग्रेसियों के ऊपर घटी घटना में एक पक्ष की जानकारी मिल गई है. उन्होंने निष्पक्ष जांच करने की बात कही है. जांच की जिम्मेदारी ASP निवेदिता पॉल को दी गई है. जांच के बाद ही आगे का काम किया जाएगा."

जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई: बस्तर एएसपी निवेदिता पाल ने बताया कि "कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आवेदन दिया है कि सीएसपी ने एक कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया है. यह घटना कोतवाली थाना के भीतर घटा है. थाना परिसर और थाने के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. 3 दिनों के भीतर इन कैमरों के फुटेज चेक करके जांच किया जाएगा. जांच के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : May 2, 2023, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.