सतना। मध्यप्रदेश में महिला अपराध और दुष्कर्म की घटना आए दिन सामने आती हैं, फिर भी इन दरिंदों पर लगाम लगाने में प्रदेश सरकार कहीं ना कहीं नाकाम नजर आ रही है. एक बार फिर एक महिला हैवानियत का शिकार हुई. सतना के नादान देहात थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां ढाबे पर एक आदिवासी महिला को रोटी देने की आड़ में बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला को 12 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ हर दिन दुष्कर्म किया गया. 12 दिन तक बंधक बनी रही महिला किसी तरह मौका पाकर वहां से भागी और पुलिस में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
12 दिनों तक बंधकर बनाकर किया रेप: भूख से तड़पती एक आदिवासी महिला ढाबे पर रोटी मांगने पहुंची थी, जहां ढाबे का मालिक, बावर्ची और वेटर ने मिलकर महिला को बंधक बना लिया. महिला को आरोपियों ने ढाबे में ही रखा और बारी-बारी से तीनों ने उसके साथ हैवानियत की. आरोपियों ने महिला को 12 दिनों तक बंधकर बनाकर रेप किया. वहीं महिला को जब मौका मिला तो वह ढाबा से भागकर पुलिस के पास पहुंची, जहां पुलिस को उसने अपने साथ हुई दरिंदगी बताई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर शिकायत दर्ज की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: पुलिस के मुताबिक यह कंचन ढाबा एनएच 30 हाईवे पर स्थित है. यहां एक 26 वर्ष की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज हुआ था. पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि महिला मैहर की रहने वाली है, उसे ढाबे में बंधक बनाकर कई दिनों तक रखा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस घिनौनी करतूत में ढाबा मालिक राजेंद्र पटेल, लल्लू यादव और सनी साकेत का नाम सामने आया है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला 12 दिन पहले मैहर स्थित अपने घर से नाराज होकर पैदल ही बहन के घर लालपुर जाने के लिए निकली थी. भूखी होने की वजह से वह रोटी मांगने ढाबा पर पहुंच गई, जहां रोटी तो मिली मगर हवस के दरिंदो ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुराचार किया. मंगलवार को किसी तरह महिला मौका पाकर वहां महिला भाग निकली और नादान थाना पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई नादान टीआई ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 342 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल पहुंचा दिया गया है.