मुंबई : गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त की गई हेरोइन मामले की शिवसेना सांसद संजय राउत ने आलोचना की है. बता दें कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.
इस पर उन्होंने कहा, हम आने वाले समय में बताएंगे कि पैसा कहां से आता है, कहां जाता है और इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है.
सांसद संजय राउत ने एक सवाल के जवाब में गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त किए गए 21,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स का जिक्र किया. उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि 21,000 ड्रग्स कहां से जब्त किए गए हैं, पैसा कहां जाता है और इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है. हम समय आने पर इसका खुलासा करेंगे.
संजय राउत ने कहा, हमें पता है कि 21,000 करोड़ रुपये का ड्रग मनी कहां जाता है. बिना किसी पर सीधा निशाना साधे महाराष्ट्र के हर नागरिक, हर शिवसैनिक का सम्मान है और आप उनकी इस तरह आलोचना नहीं कर सकते. हम जानते हैं कि आपके पास बहुत पैसा है. हमें पता है कि पैसा कहां से आया.
पढ़ें :- मुंद्रा हेरोइन जब्ती मामला : मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के लिए ईडी तैयार, अब तक आठ गिरफ्तार
बता दें कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के सिलसिले में अब तक पांच विदेशी नागरिकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक भारतीय दंपती भी शामिल है, जो कथित तौर पर वह कंपनी चलाते थे जिसमें इसे सेमी-प्रॉसेस्ड टैल्क पत्थर बताते हुए आयात किया था.